scorecardresearch
 

इस राज्य में भीषण गर्मी से बेहाल हुए लोग, हीटवेव की चेतावनी, 43 डिग्री पहुंचा पारा

गुजरात के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य के कुछ जिलों में पारा 43 डिग्री के करीब पहुंच चुका है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
Gujarat Weather
Gujarat Weather

देश के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिनमें से एक है गुजरात, जहां मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की असर कम होते ही फिर एक बार गुजरात में गरमी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गर्मी का आलम कुछ ऐसा है कि गुजरात के कुछ जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है और लू की स्थिति बनी हुई है. 

Advertisement

इन जिलों में तापमान पहुंचा 40 डिग्री पार
गुजरात के महुवा में पारा 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं सुरेन्द्रनगर और वडोदरा में पारा 42 डिग्री के पार हो चुका है. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आने वाले दो से तीन दिनों तक गुजरात के विभिन्न जिलों में गरमी का पारा 41 से 43 डिग्री तक रहने की संभावना है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

वहीं सौराष्ट्र में हीट वेव की चेतावनी दी गई है. गुजरात के अन्य शहरों के तापमान की बात करें तो महुवा में 43 डिग्री, सुरेन्द्रनगर में 42.3 डिग्री, अमरेली में 41.8 डिग्री, राजकोट में 41.5 डिग्री, अहमदाबाद में 41.3 डिग्री, पोरबंदर में 41.3 डिग्री, केशोद में 41.2 डिग्री, वी.वी. नगर में 40.8 डिग्री, भुज में 40.1, वेरावल में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

Advertisement

गर्मी ने बिगाड़ी लोगों की तबीयत
गुजरात में लगातार बढ़ रहे गर्मी के प्रकोप से लोग दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलना टाल रहे हैं. अप्रैल के महीने में ही बीतें 15 दिनों में हीट स्ट्रोक, चक्कर आना, पेटदर्द, सिरदर्द, वॉमेटिंग, बुखार के 3200 से अधिक केस 108 इमरजेंसी सर्विस को रिसीव हुए है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

सरकार और नगर निगम की तरफ से गर्मी से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अलावा बस स्टॉप, हेल्थ सेंटर पर ओआरएस के पैकेट्स के वितरण की व्यवस्था शुरू की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement