गुजरात के सुरेन्द्रनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां घ्रांगघ्रा के अंजार गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. वही महिला ने पति के मौत का कारण हार्ट अटैक बताया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. नारायण राठवा और प्रताप राठवा एक ही जिले के रहने वाले हैं और दोनों अंजार गांव में आसपास के खेत में मजदूरी करते थे.
एक ही जिले के होने की वजह से जान पहचान बढ़ घई और घर पर आना जाना शुरू हो गया. नारायण अपनी पत्नी भावना और 2 बच्चों के साथ रहते थे. वहीं प्रताप भी घर आया करता था. प्रताप के घर आने-जाने के साथ भावना और प्रताप की आंखें मिल गईं और दोनों नारायण की गैर मौजूदगी में मिलने लगे.
एक साल पहले नारायण राठवा को इनके संबंध की जानकारी मिली और तब दोनों के बीच झगड़ा हुआ, साथ ही नारायण ने भावना को समझाया पर वह मानी नहीं. भावना को लगा की नारायण अब कुछ ज्यादा ही परेशान कर रहा है, तो उसने अपने प्रेमी से मिलकर अपने पति को मारने के प्लान बनाया.
सीसीटीवी से मामले का खुलासा हुआ
पुलिस ने बताया कि 22 जनवरी की रात को प्रताप और उसके साथी राजू ने मिलकर नारायण की गला घोंटकर हत्या कर दी तब भावना बच्चों को लेकर दूर चली गई थी ताकि किसी को पता न चले. दूसरे दिन भावना ने सब को बताया की नारायण को हार्ट अटैक आया और वह मर गया और अपने गांव जाकर उसने अंतिम संस्कार भी कर दिया.
जब नारायण का भाई खेत मालिक से मिलने आया तो उसे सीसीटीवी दिखा और 22 जनवरी के फूटेज देखते ही खेत मालिक और वह दोनों अचंभित रह गए. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर भावना, प्रताप और उसके साथी राजू को गिरफ्तार कर लिया.