scorecardresearch
 

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति का मर्डर, हार्ट-अटैक का बहाना बनाकर कर दिया अंतिम संस्कार, लेकिन....

गुजरात से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. वही महिला ने पति के मौत का कारण हार्ट अटैक बता दिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

Advertisement
X
पत्नी ने कराई पति की हत्या (सांकेतिक फोटो)
पत्नी ने कराई पति की हत्या (सांकेतिक फोटो)

गुजरात के सुरेन्द्रनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां घ्रांगघ्रा के अंजार गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. वही महिला ने पति के मौत का कारण हार्ट अटैक बताया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. नारायण राठवा और प्रताप राठवा एक ही जिले के रहने वाले हैं और दोनों अंजार गांव में आसपास के खेत में मजदूरी करते थे.

Advertisement

एक ही जिले के होने की वजह से जान पहचान बढ़ घई और घर पर आना जाना शुरू हो गया. नारायण अपनी पत्नी भावना और 2 बच्चों के साथ रहते थे. वहीं  प्रताप भी घर आया करता था. प्रताप के घर आने-जाने के साथ भावना और प्रताप की आंखें मिल गईं और दोनों नारायण की गैर मौजूदगी में मिलने लगे. 

एक साल पहले नारायण राठवा को इनके संबंध की जानकारी मिली और तब दोनों के बीच झगड़ा हुआ, साथ ही नारायण ने भावना को समझाया पर वह मानी नहीं. भावना को लगा की नारायण अब कुछ ज्यादा ही परेशान कर रहा है, तो उसने अपने प्रेमी से मिलकर अपने पति को मारने के प्लान बनाया.

सीसीटीवी से मामले का खुलासा हुआ

पुलिस ने बताया कि 22 जनवरी की रात को प्रताप और उसके साथी राजू ने मिलकर नारायण की गला घोंटकर हत्या कर दी तब भावना बच्चों को लेकर दूर चली गई थी ताकि किसी को पता न चले. दूसरे दिन भावना ने सब को बताया की नारायण को हार्ट अटैक आया और वह मर गया और अपने गांव जाकर उसने अंतिम संस्कार भी कर दिया.

Advertisement

जब नारायण का भाई खेत मालिक से मिलने आया तो उसे सीसीटीवी दिखा और 22 जनवरी के फूटेज देखते ही खेत मालिक और वह दोनों अचंभित रह गए. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर भावना, प्रताप और उसके साथी राजू को गिरफ्तार कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement