scorecardresearch
 

अमेरिका में गुजरात के युवक की सड़क हादसे में मौत, ऊपर से गुजर गईं 14 गाड़ियां

घटना के दौरान दर्शील के साथ उसका दोस्त भी था. उसके मुताबिक, सिग्नल बंद था दर्शील सड़क पार कर रहा था. तभी सिग्नल चालू हो गया और गाड़ियां तेज रफ्तार में उसकी ओर बढ़ीं. दर्शील कार से टकराकर नीचे गिर गया और एक के बाद एक 14 गाड़ियों ने दर्शील को बुरी तरह से रौंद दिया.

Advertisement
X
दर्शील ठक्कर ( File Photo).
दर्शील ठक्कर ( File Photo).

टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका घूमने गए गुजरात के युवक की सड़क पार करते समय गाड़ी के कुचले जाने के कारण मौत हो गई. उसके ऊपर से एक के बाद एक 14 गाड़ियां गुजर गईं थी. शव की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई. गुजरात के पाटन का रहने वाला दर्शील ठक्कर 4 महीने के टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका घूमने के लिए गया हुआ था. बेटे की मौत की खबर पाकर पाटन में रहने वाले उसके परिवार में मातम छा गया है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

Advertisement

दरअसल, गुजरात के पाटन में रहने वाला दर्शील ठक्कर करीबन 4 महीने पहले अमेरिका घूमने के लिए टूरिस्ट वीजा पर गया हुआ था. 29 जुलाई की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे रोड क्रॉस करते वक्त दर्शील तेज रफ्तार कार से टकरा गया. इसके बाद दर्शील के ऊपर से एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां उसे रौंदते हुए निकल गईं. दर्शील की मौके पर ही मौत हो गई. उसका शव कई कारों से कुचले जाने के कारण बहुत ही बुरी तरह से खराब से हो गया.

मृतक दर्शील (file photo).
मृतक दर्शील (file photo).

दोस्त ने बताई पूरी घटना

बताया गया है कि घटना के दौरान दर्शील के साथ उसका दोस्त भी था. उसके मुताबिक, सिग्नल बंद था दर्शील सड़क पार कर रहा था. तभी सिग्नल चालू हो गया और गाड़ियां तेज रफ्तार में उसकी ओर बढ़ीं. दर्शील कार से टकराकर नीचे गिर गया और एक के बाद एक 14 गाड़ियों ने दर्शील को बुरी तरह से रौंद दिया. इसके कारण दर्शील की मौके पर ही मौत हो गई. दर्शील की मौत की जानकारी गुजरात के पाटन में मौजूद परिवार को इसी दोस्त ने दी थी. 

Advertisement

देखें वीडियो...

दर्शील के शव को लेने अमेरिका रवाना हुआ परिवार

बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया. परिवार ने दर्शील के शव को भारत लाने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन शव हादसे में बुरी तरह से खराब हो गया था तो उसे भारत भेजा जाना संभव नहीं हुआ. अब परिवार के चार सदस्य अमेरिका के लिए रवाना हुए हैं. 

इलाके में शोक की लहर

वहीं, पाटन में मौजूद दर्शील का परिवार गहरे शोक में हैं. रिश्तेदार, दोस्त और जानने वाले दर्शील के परिवार को सांत्वना देने के लिए उसके घर पहुंच रहे हैं. वहीं, जवान बेटे की मौत के बाद से दर्शील की मां का बुरा हाल है.

Advertisement
Advertisement