गुजरात यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से की गई एक पोस्ट ने सबको चौंका दिया. यूथ कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पोस्ट की गई. पोस्ट में लिखा था कि जिस प्रकार हम प्रोजेक्ट का शिलान्यास करते हैं, ठीक उसी प्रकार से उसका उद्घाटन भी करते हैं. पोस्ट के साथ मोदी है तो मुमकिन है का हैशटैग भी लगाया गया था.
ट्वीट के बाद जैसे ही इसकी जानकारी कांग्रेस के पदाधिकारियों को लगी. 20 से 25 मिनट के अंदर ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. हालांकि, ट्वीट की वजह से यूथ कांग्रेस की सब जगह किरकिरी हो रही है. इस मामले में यूथ कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उनका ट्वीटर हैंडल हैक हो गया था और इस बात की शिकायत साइबर क्राइम में की जाएगी. ताकी सामने आ सके कि इस घटना के पिछले कौन है.
झारखंड एयरपोर्ट-एम्स से संबंधित है पोस्टर
यूथ कांग्रेस के हैंडल से जो पोस्टर शेयर किया गया है, वह झारखंड के देवघर में एम्स और एयरपोर्ट से संबंधित है. उसमें लिखा है कि पीएम मोदी ने 18 मई 2018 को झारखंड के देवघर हवाई अड्डे और एम्स की आधारशिला रखी थी और इस साल 12 जुलाई को इसका उद्घाटन किया.
बीजेपी बोली- कांग्रेस को अहसास हो रहा है
यूथ कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट का भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने महसूस किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन विकास कार्यों को पूरा किया है, जिसका उन्होंने वादा किया था. कांग्रेस को अब इस बात का अहसास हो रहा है तो हम उसका स्वागत करते हैं.
PM ने कहा था- शिलान्यास के बाद उद्घाटन भी करते हैं
बता दें कि झारखंड दौरे पर 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया था. इस दौरान बाबाधाम को पीएम मोदी की सौगात भी मिली थी. पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा था कि आम आदमी के लिए ये उड़ान योजना है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की थी.
झारखंड के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देवघर में शिव भी हैं और शक्ति भी है. भारत आस्था-तीर्थ की धरती है. पहले सरकारें जाने के बाद योजनाएं पूरी हो पाती थीं. लेकिन हम जनता की पाई-पाई की कीमत समझते हैं. पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद एक-दो पत्थर लगा कर जाता था. पत्थर लटकता रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद काई और आता, फिर वो ईंट लगाता था, पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी.