scorecardresearch
 

गुजरात में पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों की पुलिस से भिड़ंत

गुजरात के साणंद इलाके में पानी की मांग को लेकर निकली किसानों की रैली पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसके बाद किसानों ने भी पठराव कर दिया. किसानों को अपनी फसल के लिये पानी न मिल पाने कि वजह से मंगलवार को उन्होंने एक रैली निकाली थी. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की.

Advertisement
X
पथराव में घायल पुलिसकर्मी
पथराव में घायल पुलिसकर्मी

Advertisement

गुजरात के साणंद इलाके में पानी की मांग को लेकर निकली किसानों की रैली पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसके बाद किसानों ने भी पठराव कर दिया. किसानों को अपनी फसल के लिये पानी न मिल पाने कि वजह से मंगलवार को उन्होंने एक रैली निकाली थी. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की.

नलसरोवर के किनारे रहने वाले लोगों की यह रैली अभी साणंद से निकल कर रेथड गांव पहुंची ही थी कि पुलिस ने इसे रोक दिया. इसकी वजह से पुलिस ओर किसानों के बीच बीच भि‍डंत हो गई. शुरुआत पथराव से हुई और स्थिति को कन्ट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी. शांति से चल रही इस रैली को पुलिस ने यह कह कर रोका कि इसके लिए इजाजत नहीं है. पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किसानों द्वारा पथराव के बीच कई किसान और पुलिस कर्मी घायल हुए. इसके बाद पुलिस ने परिस्थिति को कन्ट्रोल करने के लिए 50 से ज्यादा टीयर गैस के गोले छोड़े.

Advertisement

पानी की किल्लत से परेशान हैं किसान फतेहवाडी कैनाल से साणंद तहसील के कई गांवों के किसान को फसल के लिये पानी नही मिलाता है, ऐसे में किसानों ने बड़ी तादाद में रैली निकाली थी, जिसे कि गांधीनगर सचिवालय तक जानी थी. हालांकि पुलिस ने इस रैली को बीच रास्ते ही रोक दिया, बदले में पथराव की वारदात हुई जिसमें अहमदाबाद ग्राम्य पुलिस के एसएसपी समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हुए. हालांकि टीयर गैस से भी जब स्थिति पर काबु नही पाया गया तो पुलिस ने तीन राउन्ड हवा में फायरिंग की.

वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने साणंद में किसानो पर हुए पथराव और लाठीचार्ज कि वारदात को युवाओं और किसान विरोधी सरकार कि मानसिकता को उजागर करने वाली बताई, तो वहीं कांग्रेस के नेता शकरसिंह वाघेला ने सरकार के अच्छे दिन की बात को दोमुही बताया. वही ठाकुर नेता अल्पेश ठाकुर ने इस मामले में आंदोलन करने का ऐलान किया है.

Advertisement
Advertisement