गुजरात हाई कोर्ट की सुनवाई अब आप यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं. गुजरात हाई कोर्ट, देश में पहला ऐसा हाई कोर्ट बन गया है, जो यूट्यूब के जरिए सुनवाई को लाईव स्ट्रीम कर रहा है. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष होने वाली सुनवाई को यूट्यूब पर लाईव स्ट्रीम किया जाएगा.
गुजरात हाई कोर्ट ने अपने इस फैसले के पीछे सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का जिक्र किया है, जिसमें कहा गया था कि जनता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित अदालतों की सुनवाई देखने की अनुमति दी जानी चाहिए. इसके साथ ही निरमा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के छात्र पृथ्वीराज सिंह की ओर से दायर जनहित याचिका का भी जिक्र किया गया.
देखें: आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि कोरोना काल में सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक वर्चुअल सुनवाई चल रही है. इस वर्चुअल सुनवाई के दौरान ही कई अहम मामलों पर बहस हो रही है और फैसले सुनाए जा रहे हैं. वर्चुअल सुनवाई को सार्वजनिक करने की कई बार मांग उठी थी. इस पर गुजरात हाई कोर्ट ने अहम फैसला लिया है.