गुजरात के सूरत में पुलिस की बर्बरता का नया मामला सामने आया है. सूरत के एक सब इंस्पेक्टर ने एक दुकानदार की बेवजह जमकर पिटाई कर दी. सब इंस्पेक्टर की यह करतूत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई.
संजयनगर पुलिस चौकी का प्रभारी सब इंस्पेक्टर अर्जुन ने पान की दुकान चलाने वाले धीरज दुबे की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वो अपने दोस्तों के साथ दुकान के बाहर बैठा था. दुकान के पास से गुजर रहे सब-इंस्पेक्टर अर्जुन ने डंडों से धीरज की जमकर पिटाई की. ये सारा किस्सा पास की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
हालांकि घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.