गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 6 साल की बच्ची के यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस घटना से एक बार फिर से निर्भया कांड की यादें ताजा हो गईं. घटना को तब अंजाम दिया गया जब बच्ची अपने भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी. बच्ची के साथ किस हद तक बेरहमी हुई है, इसका अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके प्राइवेट पार्ट से लोहे की रॉड मिली है.
मामला तब सामने आया, जब वो बच्ची रोती हुई अपना मां के पास पहुंची, उसके कपड़े खून से सने हुए थे. बच्ची ने बताया कि उसके साथ ये हरकत वहां के एक गार्ड ने की है. बच्ची को तुरंत अहमदाबाद के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां जांच में बच्ची के प्राइवेट पार्ट में 12 मिलीमीटर की लोहे की रॉड मिली है.
पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय कौशल चौहान ने बच्ची के साथ इस दंरिदगी को अंजाम दिया. वह पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है. उस वक्त वो नशे की हालत में था. वो बच्ची को अपने साथ बेसमेंट में ले कर गया, जहां उसने इस जघन्य अपराध को अजांम दिया.