गुजरात में हाशिए पर खड़ी कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी जोर आजमाइश के मूड में है. गुजरात में बीजेपी की रणनीति से पार पाने के लिए कांग्रेस प्रशांत किशोर का इस्तेमाल करेगी. हालांकि यूपी और उत्तराखंड विधानसभा में पीके का जादू नहीं चल पाया है और कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.
दरअसल गुजरात में प्रशांत किशोर ने बीजेपी के रणनीति बनाई थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2012 का विधानसभा चुनाव प्रशांत किशोर की रणनीति पर ही लड़ा था और बीजेपी को भारी बहुमत हासिल हुआ था. इसके बाद पीएम मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव भी प्रशांत किशोर की टीम के साथ लड़ा. इस चुनाव में भी बीजेपी का परचम लहराया और केंद्र में उसकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. ऐसे में गुजरात कांग्रेस को भरोसा है कि पीके के बहाने गुजरात में उसकी खोई जमीन वापस आ सकती है.