गुजरात BJP के अल्पसंख्यक नेता इलयास खान पठान और उनके दो बेटों अकबर और आसिफ पर 2 नकाबपोशों ने शनिवार दे रात फायरिंग की. इसमें इलयास और बेटे आसिफ की मौत हो गई. हमला उनके घर में घुसकर किया. इलयास अंग्रेजी अखबार राजकोट नाऊ के एमडी भी थे. हमला तब हुआ जब वह दफ्तर से घर पहुंचे ही थे.
अब तक गिरफ्तारी नहीं, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
अचानक हुए हमले को देख अकबर और आसिफ इलयास को बचाने के लिए दौड़े तो दोनों को गोली लग गई. हमले के बाद चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई है. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.