गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल उस समय रो पड़ीं जब एक नौवीं क्लास की लड़की ने उनके सामने देश में हो रही कन्या भ्रूण हत्या का मुद्दा उठाया.
आनंदीबेन गुजरात के हरेज प्राइमरी स्कूल के फंक्शन में हिस्सा लेने पहुंची थीं. उसी समय नौवीं क्लास की छात्रा अंबिका गोहेल ने एक लेटर पढ़ा, जिसमें एक अजन्मीं बच्ची अपनी मां से रिक्वेस्ट करती है, कि उसे इस दुनिया में आने दिया जाए.
अंबिका के प्रजेंटेशन ने आनंदीबेन और बाकी सभी का दिल छू लिया. यह चिट्ठी पढ़ते हुए अंबिका खुद रोने लगीं. अंबिका को रोते देख गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन भी अपने आंसू रोक नहीं पाईं. आनंदीबेन ने अंबिका को गले से लगाया और दोनों रोने लगे. बाद में आनंदीबेन ने छात्रा के आंसू पोंछे और कहा कि माता-पिता को लड़के और लड़कियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए.