गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने रविवार को राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पद विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 25-25 हजार रुपये, जबकि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को पांच करोड़ रुपये के नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की. गांधीनगर में मुख्यमंत्री आवास पर रक्षा बंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पटेल ने यह घोषणा की. इस अवसर पर उन्होंने 300 से ज्यादा निशक्त बच्चों को राखी बांधी.
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'रक्षा बंधन के अवसर पर गुजरात के सभी प्रतिभाशाली बच्चों को सरकार की तरफ से दिए जाने वाले तोहफे के तौर पर हमने गुजरात से ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को पांच करोड़ रुपये नगद पुरस्कार देने का फैसला किया है. रजत पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि कांस्य पदक विजेता को दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे.’ रविवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, राष्ट्रमंडल एवं एशियाई खेलों के विजेताओं को गुजरात सरकार की ओर से नगद पुरस्कार के तौर पर मोटी रकम दी जाएगी.
एशियाई खेलों में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेताओं को क्रम से दो करोड़, एक करोड़ और 50 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई. इसी तरह राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेताओं को क्रम से एक करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई.