scorecardresearch
 

Gujrat Hooch Tragedy : शराबबंदी वाले गुजरात में जहरीली शराब का कहर, मरने वालों की तादाद 19 तक पहुंची

एसआईटी के अलावा गुजरात एटीएस ने भी अलग-अलग एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं भावनगर आईजी अशोक यादव का कहना है कि इस मामले में सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
X
जहरीली शराब पीकर बीमार पड़े 40 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी
जहरीली शराब पीकर बीमार पड़े 40 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के बोटाद के रोजिद गांव का मामला
  • जहरीली शराब पीने से 40 से ज्यादा लोग बीमार

गुजरात के बोटाद जिले (Botad district) के रोजिद गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. 40 से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. 

उधर, एसआईटी के अलावा गुजरात एटीएस ने भी अलग-अलग एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं भावनगर आईजी अशोक यादव का कहना है कि इस मामले में सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

इन गांवों के लोग आए चपेट में

बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने की वजह से रोजिंद, अणीयाणी, आकरु, चंदरवा और उंचडी गांव के लोग चपेट में आए हैं. वहीं अहमदाबाद के धंधुका में भी जहरीली शराब पीने से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

शराबबंदी के बाद कहां से आई शराब? 

बड़ा सवाल ये भी कि जिस गुजरात में कई सालों से शराबबंदी चल रही है, वहां पर लोगों ने इसका इंतजाम कहा से किया. अभी पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. गुजरात में 1960 से ही शराबबंदी लागू कर दी गई थी. 2017 में गुजरात सरकार ने शराबबंदी से जुड़े कानून को और कठोर कर दिया था. नियम के तहत अब अगर कोई गैरकानूनी तरीके से शराब की बिक्री करता है, तो उसे 10 साल कैद और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा हो सकती है. 

Advertisement

केजरीवाल ने साधा निशाना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में शराब पीने से हुईं मौतों के मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा, गुजरात में नशाबंदी है, फिर भी गुजरात में बहुत ज्यादा अवैध शराब बिकती है . उन्होंने कहा, ये लोग कौन हैं, जो अवैध दारू बेचते हैं? जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और सारा पैसा कहां जाता है? इसकी जांच होनी चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement