scorecardresearch
 

गुजरात में शराबबंदी के बीच 2 साल में पकड़ी गई 147 करोड़ की शराब

गुजरात सरकार ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान राज्य के 31 जिलों से 16,033 वाहनों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया, जिसमें 3,13,642 बोतल देशी शराब और 90,22,408 बोतल विदेशी शराब पकड़ी गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

गुजरात में शराबबंदी लागू है, लेकिन राज्य में अवैध शराब का मिलना लगातार जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो सालों में राज्य में 147 करोड़ रुपये की शराब पकड़ी गई है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गृहप्रदेश गुजरात में जहां एक ओर शराबबंदी लागू है तो वहीं दूसरी ओर शराब की कालाबाजारी भी वहां जमकर हो रही है.

गुजरात सरकार की ओर से गुजरात विधानसभा में इस संबंध में जानकारी दी गई कि पिछले दो साल में राज्य में 147 करोड़ 78 लाख 70 हजार 614 रुपये की शराब बरामद की गई है.

सरकार ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान राज्य के 31 जिलों से 16,033 वाहनों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया, जिसमें 3,13,642 बोतल देशी शराब और 90,22,408 बोतल विदेशी शराब पकड़ी गई. इसके अलावा 20,29,908 बोतल बीयर जब्त की गई. गुजरात में सबसे ज्यादा शराब सूरत और भरुच जिले से पकड़ी गई जहां से 10,57,738 शराब की बोतल के बरामद हुई.

Advertisement

गुजरात में शराबबंदी लागू है, लेकिन जिस तरह से राज्य में लगातार अवैध शराब बरामद की जा रही है उससे लगता है कि बीजेपी सरकार शराबबंदी को राज्य में पूरी तरह से लागू करने में नाकाम साबित हो रही है.

Advertisement
Advertisement