scorecardresearch
 

लाखों का उधार लेकर बेटे को भेजा अमेरिका, वसूली वालों से तंग आकर पी लिया एसिड

मेहसाणा में एक शख्स ने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए पहचान वालों से कुछ रुपए उधार लिए थे. इन्हीं को चुकाते हुए बकाया 20 लाख की वसूली से तंग आकर शख्स ने आत्महत्या का खौफनाक कदम उठा लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुजरात में मेहसाणा के गोजारीया गांव से एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए पहचान वालों से कुछ रुपए उधार लिए थे. इन्हीं को चुकाते हुए बकाया 20 लाख की वसूली से तंग आकर शख्स ने आत्महत्या का खौफनाक कदम उठा लिया.  उन्होंने अपने घर में एसिड पीकर सुसाइ़ड कर लिया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

मृतक कौशिक पंचोली की पत्नी रेखाबेन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि हमने उनके बेटे विशाल को अमेरिका भेजने के लिए भतीजे के दोस्तों से 55 लाख रुपए उधार लिए थे जिसमें से 20 लाख लौटाने अभी बाकी थे.  बीते 15 मार्च को कौशिक पंचोली के भतीजे राजकुमार और उनके दोस्त गौरव मोदी, चिराग पटेल और कमलेश पटेल कौशिक भाई के घर पहुंचे थे. उन्होंने पैसै न लोटाने पर जान से मारने की धमकी दी. कौशिक भाई ने कहा कि पैसै आते ही वह सारे पैसे दे देंगे जिसके बाद तीनों भड़क गए और कौशिक भाई को गालीयां देते हुए छुरा निकाल लिया. उन्होंने कौशिक को सुबह तक पैसै लोटाने की धमकी दी. 

इसके बाद अगली सुबह रेखाबेन के पति कौशिक भाई उठे ही नहीं, उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तब डोक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि मृतक कौशिक पंचोली का बेटा विशाल 6 महीने पहले ही अमेरिका गया है जिसके लिए पीड़ित परिवार ने आरोपियों के पास से 55 लाख की उधारी ली थी. उन्होंने इसमें से 31 लाख रुपये लौटा  दिए थे लेकिन बाकी के पैसों की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी जिसकी वजह आरोपी जब भी वसूली के लिए आए तो कौशिक भाई धमकी देते. 

Advertisement

इसी सब से तंग आकर उन्होंने एसिड पीकर जान दे दी. इस मामले में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरणा का मामला दर्ज करके आरोपी चिराग पटेल को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य दो आरोपी फरार हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement