अहमदाबाद में शराब पर पाबंदी है. इसके बावजूद यहां बोडकदेव पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा है. इस 17 वर्षीय नाबालिग को शराब की होम डिलीवरी के लिए सैलरी दी जाती थी.
नाबालिग के मुताबिक मुख्य शराब तस्कर की तरफ से उसे शराब डिलीवरी के लिए 8,000 रुपये सैलरी और प्रति बोतल 200 रुपये कमीशन दिया जाता था. अहमदाबाद के बोडकदेव पुलिस थाना क्षेत्र में शराब की होम डिलीवरी होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने कुछ जगहों पर चेकिंग शुरू की थी.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा
चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने टू व्हीलर सवार एक नाबालिग को रोककर जांच की तो टू व्हीलर में से पुलिस को 6 अंग्रेजी शराब की बोतल मिली. पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर, टू व्हीलर और 6 अंग्रेजी शराब की बोतल को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.
नाबालिग के पास मिली 6 शराब की बोतलें
अहमदाबाद के बोडकदेव पुलिस थाने के पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि एक नाबालिग अंग्रेजी शराब की बोतलों की होम डिलीवरी कर रहा था . नाबालिग ने मुख्य शराब तस्कर को जानकारी देते हुए जो बताया वो चौंकाने वाला है. नाबालिग ने स्वीकार किया कि अहमदाबाद के रानिप में रहने वाले अंकित परमार ने उसे अंग्रेजी शराब की बोतल होम डिलीवरी करने के लिए दो महीने से नौकरी पर रखा है.
8 हजार रुपये सैलरी और 200 रुपये प्रति बोतल कमीशन
अंकित ने उससे कहा था कि, तुम्हारी आयु 18 वर्ष नहीं है तो तुम्हें पुलिस पकड़ेगी भी नहीं. अंकित ने नाबालिग को शराब डिलीवरी के लिए टू व्हीलर भी दिया था, जिसके माध्यम से लड़का शराब की डिलीवरी अपनी तय शिफ्ट में किया करता था. शराब तस्कर अंकित उसे हर महीने सैलरी के तौर पर 8,000 रुपए देता था और अंग्रेजी शराब की प्रति बोतल की बिक्री पर 200 रुपये की कमीशन भी देता था.
दो शिफ्ट में शराब होम डिलीवरी का काम करते थे नाबालिग
बोडकदेव पुलिस थाने में मुख्य शराब तस्कर अंकित परमार के खिलाफ पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी और शराब की तस्करी में नाबालिग के इस्तेमाल की दो एफआईआर दर्ज की है. पुलिस इंस्पेक्टर ने इस मामले में कहा है कि, अंग्रेज़ी शराब की बोतल होम डिलीवरी करवाने के लिए मुख्य शराब तस्कर अंकित ने दो नाबालिगों को रखा था. दिन में 10 से 7 और सुबह 6 से 12 के दौरान अलग-अलग दो शिफ्टों में दोनों से शराब की होम डिलीवरी कराई जा रही थी. मुख्य शराब तस्कर अंकित परमार के खिलाफ शराब तस्करी के पहले से ही कई केस दर्ज है.