निमुबेन बाभंणिया गुजरात के भावनगर से सांसद हैं. वह राजनेता होने के साथ ही एक्टिविस्ट भी हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन कर रखा है. वह पेशे से शिक्षिका हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले वह मेयर थी. भावनगर से तत्कालीन सांसद भारतीबेन शायल का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को साढ़ं चार लाख वोटों से हराया. उन्हें मोदी सरकार 3.0 में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उन्हें उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
निमुबेन की पहचान एक शिक्षिका के तौर पर भी होती है. वह तेलपड़ा कोली समाज से आती हैं. उनके पहले जो भावनगर से सांसद थीं, वो भी इसी समाज से आती थीं. उन्हें काफी शांत और सरल स्वभाव का बताया जाता है. निमुबेन ने आप नेता उमेश भाई को इस बार चुनाव में हराया था. वह बीजेपी के समर्पित नेताओं में से एक हैं.
निमुबेन का जन्म 1966 में हुआ था. अभी उनकी उम्र 57 साल है. उनके पति का नाम जयंती भाई बाभंणिया है. उन्होंने विज्ञान विषय में स्नातक किया है. साथ ही बीएड भी कर रखा है. शुरुआती दिनों से ही वह टिचिंग से जुड़ी हुई हैं. उनके पति भी स्कूल में पढ़ाते हैं. मेयर रहते निमुबेन ने सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल का विरोध किया था.