scorecardresearch
 

सूरत में हार्दिक पटेल के स्वागत के लिए लगे पोस्टर- गब्बर इज बैक

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के धमाकेदार स्वागत के लिए पाटीदारों ने सूरत में तैयारियां शुरू कर दी है. सूरत में जगह-जगह हार्दिक के स्वागत में पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जिन पर उनकी तस्वीर के साथ लिखा है- गब्बर इज बैक.

Advertisement
X

Advertisement

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के धमाकेदार स्वागत के लिए पाटीदारों ने सूरत में तैयारियां शुरू कर दी है. सूरत में जगह-जगह हार्दिक के स्वागत में पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जिन पर उनकी तस्वीर के साथ लिखा है- गब्बर इज बैक.

15 को होगी रिहाई
इतना ही नहीं, पाटीदार बहुल इलाकों में पोस्टर पर हार्दिक के साथ सरदार पटेल और छत्रपति शिवाजी की तस्वीरें भी लगाई गई हैं. हार्दिक फिलहाल सूरत की लाजपोर जेल में बंद है. वो 15 जुलाई को जेल से बाहर आएंगे.

जनसभा को संबोध‍ित करेंगे हार्दिक
बताया जा रहा है कि हार्दिक की जब रिहाई होगी तो जेल के बाहर ही बड़ी संख्या में पाटीदार समुदाय के लोग उसके स्वागत के लिए जुटेंगे और हार्दिक को खुली जीप में बिठाकर एक बड़ी रैली निकालेंगे. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के प्रवक्त वरुण पटेल का कहना है कि जेल से बाहर आने के बाद हार्दिक कामरेज इलाके में एक बड़ी जनसभा को संबोध‍ित करेेंगे.

Advertisement

कुलदेवी के दर्शन के लिए भी जाएंगे हार्दिक
पटेल के मुताबिक, 1000 से ज्यादा पाटीदार हार्दिक के साथ उसकी कुलदेवी कागवड़ या खोडलधाम के दर्शन के लिए जाएंगे. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, हार्दिक को 17 जुलाई को गुजरात छोड़ देना है.

Advertisement
Advertisement