गुजरात के बनासकांठा के वाडिया में पैदा हुई हर लड़की का जिस्मफरोशी के धंधे में जाना तय होता है. शादी उसके लिए ना सच होने वाले सपने की तरह होती है. लेकिन इसी गांव में सारे नियम तोड़कर जिश्मफरोशी का धंधा करने वाली एक लड़की ने प्यार किया और जिससे प्यार किया उसके साथ शादी भी कर ली. बस यही वजह उसकी जान की दुश्मन बन गई.
20 साल की इस लड़की को ये भी नहीं पता कि आज तक उसे कितने लोगों ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाते हुए नौचा होगा. दरअसल वाडिया गांव में किसी भी लड़की के लिए शादी की सजा मौत है. लेकिन पीड़ित लड़की ने बताया कि उसने जान का खतरा मोल लेकर ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि वो शख्स बहुत अच्छा इंसान है. पीड़ित लड़की का कहना है कि 'वो मेरे लिए अपना घर अपना गांव सब छोड़ कर आये थे और मेरी जिंदगी सुधारी थी.'
पैसों के लालच में आया परिवार
वहीं जिस पढ़े लिखे लड़के के साथ ये लड़की भाग गई वो वाडिया गांव के पास का ही रहने वाला है. दरअसल ये लड़का वाडिया में जिश्मफरोशी करने वाली इस लड़की के पास अकसर जाता था, तभी उसे लड़की से प्यार हो गया और एक दिन खुद इस लड़के ने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. हालांकि शुरुआत में तो परिवार ने शादी के लिए दोनों को हां बोल दिया लेकिन गांव के ही एक दलाल ने ज्यादा पैसों का लालच देकर इस लड़की की शादी बड़ी उम्र के शख्स से करने का प्रस्ताव रखा तो परिवार वाले पैसे कि लालच में उसकी दुगनी उम्र के व्यक्ति से शादी करवाने को तौयार हो गए.
जोड़े ने की मदद की अपील
इसके बाद लड़के के गांव आने पर पाबंदी लगा दी गई. यही वजह थी कि एक दिन अचानक आधी रात लड़का लड़की के घर पहुंचा और दोनों वाडिया से भाग निकले. हालांकि अब दोनों खुद के गांव वालों से भाग रहे हैं, अगर दोनों पकड़े जाते हैं तो गांव के नियम के मुताबिक लड़के को मौत और लड़की को एक बार फिर जिस्मफरोशी के धंधे में डाल दिया जाएगा. हालांकि अब इन दोनों ने अपनी आगे की जिंदगी शांति से बसर करने के लिए मदद की अपील की है.