अहमदाबाद के एक निजी स्कूल पर आरोप है कि उसने पांच साल की एक बच्ची के एडमिशन से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वह मुस्लिम है . बच्ची की मां ने जिला शिक्षा अधिकारियों से गुरुवार को शिकायत की.
अपनी शिकायत में जहीरा मोमिन ने आरोप लगाया है कि आरएच कपाड़िया न्यू हाई स्कूल ने मुस्लिंम होने की वजह से उनकी बच्ची का एडमिशन लेने से मना कर दिया. प्रशासन ने शुक्रवार को मामले की जांच के आदेश दे दिए.
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, स्कूल ने मिड-टर्म एडमिशन का विज्ञापन छपवाया था, जिसे देखकर बुधवार को जहीरा स्कूल गई थीं. उन्होंने बताया कि वह स्कूल के इनचार्ज से भी मिलीं और एडमिशन की प्रक्रिया और फीस के बारे में जानकारी ली. जहीरा ने बताया, 'मुझे अगले दिन बेटी को लेकर आने के लिए कहा गया.'
जहीरा के मुताबिक, 'एडमिशन फॉर्म खरीदते समय इनचार्ज ने मुझसे बच्ची का नाम पूछा. फिर बच्ची के पिता का नाम, उनका सरनेम और पता पूछने के बाद वह अचानक रुक गईं और सीधे कह दिया कि उनके स्कूल में मुसलमानों के लिए जगह नहीं है.' जाहिदा ने अपनी शिकायत में लिखवाया है कि स्कूल इनचार्ज महिला ने इसे 'स्कूल की नीति' बताया था.
काफी कोशिशों के बाद भी स्कूल प्रशासन से संपर्क नहीं हो सका. अहमदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि शिकायत सही पाए जाने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.