गुजरात के सूरत में एक चलती हुई बस में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. बस के सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
बस में आग लगने की यह घटना सूरत के सरथाना इलाके में हुई. सरथाना के नेचर पार्क के सामने बीआरटीएस बस में अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते ही आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि जब तक पूरी बस में आग लगती, उससे पहले ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया था. इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
चलती हुई बस में अचानक आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें कितनी ऊपर तक उठ रही हैं. आग की वजह से बस के लोहे का कुछ-कुछ हिस्सा गिरता भी जा रहा है. आग ने पूरी बस को राख में तब्दील कर दिया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू तो पा लिया है, लेकिन बस पूरी तक जल चुकी है.
बस में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. आमतौर पर आग लगने की घटनाएं भीषण गर्मी के मौसम में सुनने को आती थीं. एक ओर गुजरात के दूसरे हिस्सों में बाढ़ की नौबत आ गई है, वहीं दूसरी सूरत में बस में आग लगने की घटना हैरान करने वाली है.