scorecardresearch
 

Gujarat Gas leak: नाले में कौन डाल रहा था जहरीला केमिकल? 6 की मौत के बाद उठे सवाल

Gujarat Gas leak: एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर नाले में जहरीला केमिकल डाल रहा था जब अचानक गैस लीक हुई. ये ट्रक ड्राइवर कौन था, ऐसा क्यों कर रहा था और कौन सी कंपनी से था, पुलिस ये सब जानकारी बटोरने में जुटी है.

Advertisement
X
Gujrat Gas Leak Case
Gujrat Gas Leak Case
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात हादसे में 4 की हालत गंभीर
  • केमिकल डालने वाले की तलाश में लगी पुलिस

गुजरात के सूरत में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के 6 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई है. दरअसल, यहां सचिन इलाके में स्थित विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के पास टैंकर से गैस का रिसाव होने से मिल के 6 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई है. जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर हालत में हैं.

Advertisement

खबर है कि एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर नाले में जहरीला केमिकल डाल रहा था जब अचानक गैस लीक हुई. ये ट्रक ड्राइवर कौन था, ऐसा क्यों कर रहा था और कौन सी कंपनी से था, पुलिस ये सब जानकारी बटोरने में जुटी है. बता दें कि गैस की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती पूरे 25 लोगों में से 5 की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है. 

यह पूरा इलाका इंडस्ट्रियल है. नाले में इस तरह किसी कंपनी का केमिकल डालना पूरी तरह गैरकानूनी है. ऐसे में सवाल है कि ऐसा क्यों किया गया. जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना की चपेट में आए लोग काम करके हर रोज मिल के भीतर ही रहते हैं और सो जाते हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और जल्द ही इसपर स्टेटेमेंट जारी कर सकती है.

Advertisement

हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में कपड़े की फैक्ट्री में केमिकल वेस्ट टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई थी. यह हादसा अहमदाबाद के ढोलका स्थित चिरिपाल ग्रुप की विशाल फैब्रिक यूनिट में हुआ. हालांकि उस हादसे में गैस लीक का पता नहीं चल सका था.

 

Advertisement
Advertisement