गुजरात के अहमदाबाद से फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है. यहां हज यात्रा पर ले जाने का कहकर अहमदाबाद के टूर ऑपरेटर ने 38.15 लाख रुपये वसूलकर धोखाधड़ी कर लिया. पीड़ितों ने मामले में दरियापुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. साल 2023 में हज यात्रा पर ले जाने का वादा करने वाला टूर ऑपरेटर शिकायतकर्ता का मित्र है. जब टूर ऑपरेटर मित्र ने 38.15 लाख रुपये वसूल लिए और दो साल बाद भी 6 लोगों को हज यात्रा पर नहीं भेजा और बाद में रुपये वापिस मांगने पर भी 38.15 लाख रुपये नहीं लौटाए, तो आखिरकार टूर ऑपरेटर मित्र द्वारा की गई धोखाधड़ी और विश्वासघात का अहसास होने के बाद एफआईआर दर्ज करवाई.
अहमदाबाद के दरियापुर में रहने वाले और किराना की दुकान चलाने वाले मोहम्मदफुजेल शेख ने अपने पिता के मित्र और टूर ऑपरेटर इकबाल हुसैन शेख के खिलाफ दरियापुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके मुताबिक, इकबाल हुसैन शेख अहमदाबाद के जमालपुर में अकबरी टूर्स के नाम से व्यवसाय करता है और वह शिकायतकर्ता मोहम्मदफुजेल शेख के पिता का मित्र भी है. एक दिन जब इकबाल हुसैन दरियापुर स्थित शेख मोहम्मदफुजेल शेख की दुकान पर गया था तब मोहम्मदफुजेल शेख और उनके पिता ने हज पर जाने की इच्छा व्यक्त की थी. उस समय इकबाल हुसैन शेख ने बताया था की, वह हज यात्रा कराते हैं, जिसके बाद दोनों के बीच हज यात्रा को लेकर बात आगे बढ़ी थी.
टूर ऑपरेटर इकबाल हुसैन और मोहम्मद फुजैल शेख के बीच हुई बातचीत के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति हज यात्रा के लिए 5.50 लाख रुपये चुकाने थे. इसके बाद इकबाल हुसैन को मोहम्मदफुजेल के पिता, माता, भाई और बहन सहित 6 लोगों की हज यात्रा के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए कहा गया था. इसके अलावा मक्का-मदीना पहुंचकर रियाल लेने के लिए अलग से भुगतान करने को लेकर भी चर्चा हुई थी. इकबाल हुसैन के मुताबिक हज यात्रा पर 6 लोगों के जाने के लिए कुल खर्च 33 लाख रुपये था, जिसके लिए अडवांस चुकाने का भी कहा गया था. जिसके लिए मोहम्मदफुजेल ने अपने खाते से 1.22 लाख रुपये, अपने भाई के खाते से 2.29 लाख रुपये, अपनी बहन के खाते से 1.27 लाख रुपये, अपनी मां के खाते से 1.52 लाख रुपये और एक अन्य बहन के खाते से 1.14 लाख रुपये सहित कुल 7.44 लाख रुपये अकबरी टूर्स एंड ट्रैवल्स के खाते में ट्रांसफर किए थे. इसके अलावा इकबाल हुसैन को शेष 25.56 लाख रुपये नकद देने को कहा था.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में जहां हुआ बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर हादसा, वहां से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
मोहम्मदफुजैल शेख ने शेष राशि का भुगतान करने के लिए 15.56 लाख रुपये नकद एकत्र किए थे और शेष 10 लाख रुपये एक मित्र से उधार लिए थे. बैंक खाते में 7.44 लाख ट्रांसफर करने के बाद, शेष 25.56 लाख रुपये मोहम्मदफुजेल ने अपने दोस्त और टूर ऑपरेटर इकबाल हुसैन को 15 अप्रैल, 2023 के दिन दो दोस्तों की मौजूदगी में अपनी ही दुकान पर इकबाल हुसैन को बुलाकर चुकाये थे. उस समय इकबाल हुसैन ने रियाल के लिए अलग से 5.15 लाख रुपये और मांगे थे, जिसे मोहम्मदफुजेल ने 30 अप्रैल 2023 को जमालपुर स्थित अकबरी टूर्स एंड ट्रैवल्स के ऑफिस पर जाकर इकबाल हुसैन को दिए थे.
मोहम्मदफुजेल शेख और उनका परिवार 38.15 लाख रुपये का भुगतान करने के बाद हज यात्रा की तैयारी में लगे थे कि हज यात्रा से एक सप्ताह पहले टूर ऑपरेटर इकबाल हुसैन ने मोहम्मदफुजेल को उनकी दुकान पर आकर कहा कि हज के लिए बुकिंग बढ़ गई है, इसलिए इस साल वह केवल तीन लोगों को ही हज यात्रा पर भेज पाएगा. बाकी तीन लोगों को अगले वर्ष हज यात्रा पर भेजा जा सकेगा. मोहम्मदफुजेल के पिता और इकबाल हुसैन दोस्त थे, इसलिए तीन - तीन लोगों को अलग-अलग भेजने की बात मान ली गई और यह तय हुआ कि मोहम्मदफुजेल की मां, बहन और भाई पहले हज यात्रा पर जाएंगे, बाकी के तीन लोग अगले साल हज यात्रा करेंगे. जिसके बाद इकबाल हुसैन के कहे के मुताबिक, तीनों लोगों को 22 जून 2023 को लखनऊ पहुंचना था और 23 जून को हज यात्रा के लिए लखनऊ से उड़ान भरनी थी.
यह भी पढ़ें: गुजरात में AAP को मजबूत करने में जुटे केजरीवाल, प्रदेश की टीम के साथ की अहम बैठक
टूर ऑपरेटर इकबाल हुसैन के मुताबिक, जब तीनों लोग अहमदाबाद से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे तो इकबाल हुसैन ने उनसे कहा कि आप तीनों का वीजा नहीं आया है. तो अब आपको अगले साल हज यात्रा पर जाना होगा. चूंकि टूर ऑपरेटर इकबाल हुसैन उनका मित्र था, इसलिए मोहम्मदफुजेल और उनके परिवार ने फिर उसपर भरोसा किया और लखनऊ से हज पर जाने के बजाय तीनों अहमदाबाद लौट आए. फिर अगले साल, वर्ष 2024 में जब मोहम्मदफुजेल ने इकबाल हुसैन से हज पर जाने के बारे में पूछा तो उसने झूठ बोला और कहा कि अभी भी मेरा लाइसेंस नहीं आया है तो मैं तुम्हें अगले साल हज यात्रा पर ले जा सकूंगा.
टूर ऑपरेटर इकबाल हुसैन को हज यात्रा के लिए 38.15 लाख रुपये चुकाने के दो साल बाद भी जब मोहम्मद फुजैल और उनका परिवार हज नहीं जा पाया तो मोहम्मदफुजैल ने अंत में खुद ही इकबाल हुसैन को हज यात्रा के लिए चुकाये हुए 38.15 लाख रुपए वापस मांगे. लेकिन इकबाल हुसैन ने 38.15 लाख रुपये लौटाने के बजाय तरह-तरह के वादे और बाते करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद मोहम्मदफुजेल और उसके परिवार को एहसास हुआ कि दोस्ती की आड़ में इकबाल हुसैन ने हज पर जाने के नाम पर उनसे 38.15 लाख रुपये की ठगी की है. जिसके बाद अपने 38.15 लाख रुपये वापिस लेने के लिए मोहम्मदफुजेल ने अहमदाबाद के दरियापुर पुलिस स्टेशन में टूर ऑपरेटर और पिता के दोस्त इकबाल हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात की एफआईआर दर्ज कराई.