गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को पकड़ी गई 2 हजार करोड़ की ड्रग्स मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के ISI की शह पर ये ड्रग्स भारत भेजी गई थी. जांच अधिकारियों ने ये संदेह जताया है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में मौजूद ड्रग्स का एक इंटरनेशनल माफिया हाजी सलीम इस कंसाइनमेंट के पीछे हो सकता है.
कौन है हाजी सलीम...
जानकारी के अनुसार, हाजी सलीम दाऊद इब्राहिम और ISI के लिए काम करता है. इसके पहले भी हाजी सलीम का नाम करोड़ो रुपये की ड्रग्स मामले में आ चुका है. हाजी सलीम के तार पाकिस्तान, अफगानिस्तान में हेरोइन और दूसरी ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं. हाजी सलीम D कपंनी और दाऊद इब्राहिम का बेहद खास बताया जाता है और दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स के इंटरनेशनल धंधों को यही पाकिस्तान में बैठकर डील करता है. हाजी सलीम NCB और कई देशों की जांच एजेंसियों के रडार पर है. उसकी हजारों करोड़ की कंसाइनमेंट को पकड़ा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: समंदर से फिर पकड़ा गया ड्रग्स का जखीरा, गुजरात के पोरबंदर में 700 KG नशीला पदार्थ जब्त
700 किग्रा ड्रग्स हुई थी जब्त
पोरबंदर के समंदर में शनिवार को गुजरात ATS और NCB ने 700 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की थी. यह ड्रग्स ईरानी बोट से लाई जा रही थी और IMBL की रडार पर आने के बाद ड्रग्स पकड़ने में कामयाबी मिल सकी है. इससे पहले मार्च में गुजरात एटीएस की टीम ने एक ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. टीम ने इनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया था. अधिकारियों ने बताया था कि गुजरात के पोरबंदर के पास से 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया. इन के पास से टीम को तकरीबन 450 करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स और नशीली दवाएं बरामद हुई थीं.