scorecardresearch
 

आज सूरत से फिर शुरू होगा पटेल आरक्षण आंदोलन

पिछले हफ्ते एक रैली से देशभर में चर्चा में आने के बाद पटेल समुदाय ने आरक्षण के लिए मंगलवार से अगले चरण का आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है. इसके साथ ही समुदाय ने समाज के विभिन्न हिस्सों से समर्थन मिलने का दावा किया है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल ने दिल्ली से अहमदाबाद लौटने के बाद यह घोषणा की.

Advertisement
X

पिछले हफ्ते एक रैली से देशभर में चर्चा में आने के बाद पटेल समुदाय ने आरक्षण के लिए मंगलवार से अगले चरण का आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है. इसके साथ ही समुदाय ने समाज के विभिन्न हिस्सों से समर्थन मिलने का दावा किया है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल ने दिल्ली से अहमदाबाद लौटने के बाद यह घोषणा की.

Advertisement

इस आंदोलन के कारण पिछले हफ्ते गुजरात में हिंसा हुई थी. हार्दिक ने कहा, 'हम कल सूरत से आंदोलन शुरू करेंगे. हम इस बार तालुका और गांव स्तर पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे.' उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में भी रैलियां की जाएंगी . हार्दिक ने दावा किया कि आंदोलन का दूसरा चरण पूरे देश का ध्यान आकृष्ट करेगा.

गांधी मार्ग पर चलेंगे हार्दिक
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान हार्दिक ने कहा , 'हम अपने आगामी कार्यक्रमों और राज्य में होने वाली रैलियों के बारे में मंगलवार को आधिकारिक घोषणा करेंगे. इस बार पूरे देश की निगाहें हमारे कार्यक्रम पर होंगी. हम महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे.' आंदोलन के पहले चरण में अहमदाबाद में 25 अगस्त को बड़ी रैली आयोजित की गई थी.

पिछली रैली के बाद भड़की हिंसा में 10 लोगों की मौत हो गई थी. अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा समेत लगभग पूरे गुजरात में हिंसा की घटनाओं ने पैर पसारे थे. सड़कों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई थी.

Advertisement

लखनऊ में भी रैली की योजना
दिल्ली यात्रा का ब्यौरा देते हुए हार्दिक ने कहा कि कई संगठनों ने उनके आंदोलन को समर्थन दिया है. उन्होंने विभिन्न संगठनों के पत्र भी दिखाए, जिन्होंने समर्थन दिया है. इन संगठनों में गुज्जर विकास परिषद, कुर्मी-क्षत्रिय महासभा, अंजाना-चौधरी समाज, राष्ट्रीय गुज्जर मंच शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'अब हमें पूरे देश से समर्थन मिल रहा है. गुज्जर, कुर्मी, चौधरी और कई अन्य हमारे साथ हैं. हमारा आंदोलन अन्य हिस्सों में और फैलेगा. आने वाले दिनों में, हमने उत्तर प्रदेश में लखनऊ में एक रैली करने की योजना बनाई है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement