scorecardresearch
 

हार्दिक पटेल की ललकार- आरक्षण नहीं दिया तो छीनकर लेंगे

6 महीने गुजरात हाईकोर्ट के ऑर्डर के चलते गुजरात से बहार रहने वाले हार्दिक पटेल ने मंगलवार को गुजरात के रतनपुर बॉर्डर से एक बार फिर आरक्षण की चिंगारी को हवा देने का काम किया है. हार्दिक पटेल के स्वागत में लोग हिम्मतनगर में बड़ी तादाद में जुटे. हार्दिक पटेल ने मंच से सरकार को ललकारा और कहा कि आरक्षण नहीं देंगे तो छीन कर लेंगे.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल ने की रैली
हार्दिक पटेल ने की रैली

Advertisement

6 महीने गुजरात हाईकोर्ट के ऑर्डर के चलते गुजरात से बहार रहने वाले हार्दिक पटेल ने मंगलवार को गुजरात के रतनपुर बॉर्डर से एक बार फिर आरक्षण की चिंगारी को हवा देने का काम किया है. हार्दिक पटेल के स्वागत में लोग हिम्मतनगर में बड़ी तादाद में जुटे. हार्दिक पटेल ने मंच से सरकार को ललकारा और कहा कि आरक्षण नहीं देंगे तो छीन कर लेंगे.

हार्दिक के एक बार फिर गुजरात में आने के साथ ही गुजरात की बीजेपी सरकार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. हिम्मतनगर में हार्दिक की रैली में भारी संख्या में पाटीदार समुदाय के लोग जुटे. दलीत नेता जिगनेश मेवानी भी रैली में पहुंचे. उन्होंने भी हार्दिक की इस मुहिम पर साथ मिलकर सरकार को घेरने की बात कही.

हार्दिक ने ये भी कहा कि जीएमडीसी ग्राउंड में क्रांति रैली के दौरान पुलिस के जरिए पाटीदारों पर दमन किया गया था. पाटीदार के 14 लोग इसमें शहीद हुए. ऐसे में उन्हें जिन लोगों ने मारा है उनसे हम बदला लेंगे. इतना ही नहीं हार्दिक ने ये भी कहा कि अगर इस सरकार में दम है तो आए जीएमडीसी ग्राउंड पर एक बार दंगल खेलते हैं.

Advertisement
Advertisement