scorecardresearch
 

हार्दिक पटेल बोले- मुझसे बड़ा कोई और हिंदू नहीं, साबित करने की जरूरत नहीं

हार्दिक पटेल ने आज तक से बात करते हुए कहा है कि उनसे बड़ा कोई और हिंदू नहीं हो सकता है. उनके मुताबिक उन्हें ये बात किसी से साबित करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल के पिता की पुण्यतिथि पर कई नेताओं ने शिरकत की थी. गुजरात कांग्रेस के तो सभी बड़े नेता उस कार्यक्रम में पहुंचे थे. बीजेपी के बड़े चेहरे नदारद रहे जिन्हें हार्दिक ने न्योता भेजा था. ऐसे में इस सामान्य से कार्यक्रम के भी अब राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

Advertisement

जब आज तक ने हार्दिक पटेल से इस बारे में बात की तो उनका साफ कहना था कि उन्होंने सभी को न्योता भेजा था. अब किसको आना है, किसको नहीं आना है, ये उनके ऊपर है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ये कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, धार्मिक कार्यक्रम था जिसमें साधु-संतों ने हिस्सा लिया. 

अब उसी कार्यक्रम में स्वामीनारायण संप्रदाय के साधु ने हार्दिक को किसी हिंदू पार्टी से जुड़ने की नसीहत दी थी. इसी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने दो टूक कह दिया कि उनसे बड़ा हिंदू कोई और नहीं हो सकता है. उन्हें ये बात किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि नैतम स्वामी वडताल संप्रदाय के हैं, स्वामीनारायण संप्रदाय के साथ काफी महत्वपूर्ण रिश्ता रखते हैं. मैं सभी संतों का आदर और सम्मान करता हूं. हार्दिक ने आगे ये भी बताया कि इस कार्यक्रम में उनके द्वारा भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की गई थी, ऐसे में उनसे बड़ा हिंदू कोई और नहीं हो सकता.

Advertisement

बातचीत के दौरान हार्दिक से कांग्रेस को लेकर भी कई सवाल पूछे गए. सवाल तो ये भी रहा कि क्या वे कांग्रेस से अभी भी नाराज हैं. इस पर हार्दिक ने कहा कि मैं कांग्रेस में ही रहने वाला हूं, अगर दो लोगों के बीच मतभेद हैं भी तो बातचीत कर उन्हें सुलझाया जा सकता है. अगर वे मान जाते हैं तो सब ठीक रहेगा. चुनाव के दौरान भी राह थोड़ी आसान हो जाएगी.

वैसे हार्दिक ने कांग्रेस पर तंज भी कसा है. अपने बयानों को सही बताते उन्होंने जोर देकर कहा है कि गलत होने पर आवाज उठना जरूरी हो जाता है. इस बारे में वे बताते हैं कि परिवार में आपका बेटा, आपका बड़ा भाई गलती कर रहा है और अगर आप उससे मुंह पर नहीं बोलेंगे, तो वो बिगड़ जाएगा. ऐसे में किसी को गलत के बारे में बताना जरूरी रहता है. थोड़ी नाराजगी होती है, थोड़ी चर्चाएं होती हैं. लेकिन बातचीत से सबकुछ सुलझा लिया जाता है.

प्रशांत किशोर पर भी बयान देते हुए हार्दिक कह गए हैं कि वे कोई राजनेता नहीं हैं, वे तो एक रणनीतिकार हैं. वरिष्ठ नेताओं की उनके साथ बैठक हुई है, उनका इससे कोई लेना देना नहीं है.

Live TV

हार्दिक पटेल का भगवा अवतार! खुद को रामभक्त बताने के बाद अब व्हाट्सऐप बायो से कांग्रेस गायब

Advertisement
Advertisement