पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ महत्वपूर्ण बैठक के बाद कहा कि बैठक न तो सफल रही और न ही फ्लॉप. उन्होंने सरकार के सामने अपनी 15 मांगें रखी हैं.
हार्दिक पटेल ने कहा, '19 सितंबर को हम एकता मार्च निकालेंगे. हालांकि अभी तक हमें सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिली है.' सरकार ने हार्दिक की ओर से की गई मांगों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है.
ये हैं प्रमुख मांगें-
इस मीटिंग के पहले हार्दिक पटेल ने यह कहकर हैरान कर दिया था कि वह उसी स्थिति में आरक्षण के मुद्दे पर बातचीत करने जाएंगे जब मुख्यमंत्री उनके समूह के सभी 144 प्रतिनिधियों को आमंत्रित करें. मुख्यमंत्री से मिलने से पहले हार्दिक ने केशुभाई पटेल से भी मुलाकात की.