scorecardresearch
 

पाटीदार विधायकों को हार्दिक का खत, महापंचायत में आने का दिया न्योता

गुजरात विधानसभा में इस बार कांग्रेस और बीजेपी से 40 पाटीदार विधायक जीतकर आए हैं. हालांकि इस मामले में पर कांग्रेस के नेता परेश धानानी ने कहा है कि, अब तक हार्दिक का कोई ऐसा पत्र उन्हें नहीं मिला है, जबकि बीजेपी अध्यक्ष पाटीदार जीतू वाधानी ने कहा है कि हार्दिक जैसे कांग्रेस के मुखोटों को जवाब देना जरूरी नहीं है.

Advertisement
X
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल

Advertisement

पाटीदार को आरक्षण की मांग के साथ आंदोलन कर रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के पाटीदार नेताओं को खुला पत्र लिखा है. इसमें खत में उन्होंने सभी को पाटीदार आरक्षण और पाटीदार न्याय के लिये महापंचायत में आने का आमत्रंण दिया है.

हार्दिक पटेल ने अपने खत में लिखा कि, 'आप सभी विधायक ये अच्छी तरह से जानते हैं कि पिछले तीन साल से पाटीदार समाज अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये लड़ रहा है. आरक्षण के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिये 26 मई को शाम को 7 बजे धांग्रध्रा के मोटी मालवन गांव में एक पाटीदार न्याय महापंचायत को आयोजित किया गया है. पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति सभी पाटीदार विधायकों को इसमें शामिल होने के लिये आमंत्रित करती है.'

हार्दिक ने ये भी लिखा है कि अगर आप समाज के सही में सेवक हैं तो यहां समाज जो भी फैसला लेगा उसे आप को कुबूल करना होगा. हार्दिक ने यह पत्र पाटीदार नेता और गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, कांग्रेस के नेता परेश धानानी, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाधानी को भी लिखा है. साथ में कहा है कि अगर आप इस दिन महापंचायत में हाजिर नहीं रहे तो मान लिया जायेगा कि आप समाज के विरोधी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा में इस बार कांग्रेस और बीजेपी से 40 पाटीदार विधायक जीतकर आए हैं. हालांकि इस मामले में पर कांग्रेस के नेता परेश धानानी ने कहा है कि, अब तक हार्दिक का कोई ऐसा पत्र उन्हें नहीं मिला है, जबकि बीजेपी अध्यक्ष पाटीदार जीतू वाधानी ने कहा है कि, हार्दिक कांग्रेस के पैसों पर ये सब कर रहे हैं और हार्दिक जैसे कांग्रेस के मुखौटों को जवाब देना जरूरी नहीं है.

Advertisement
Advertisement