scorecardresearch
 

अगर कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण दे, तो हम देंगे समर्थन: हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर कांग्रेस पाटीदारों के हितों की बात करती है तो पाटीदार कांग्रेस को वोट देंगे. जब तक कांग्रेस का घोषणा पत्र स्पष्ट नहीं होता, तब तक वे कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहेंगे.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल

Advertisement

हार्दिक पटेल के साथियों की गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के साथ हुई बैठक ने गुजरात में एक नया विवाद छेड़ दिया है. बीजेपी जहां बार-बार ये आरोप लगा रही थी कि पाटीदार आंदोलन कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है, वहीं इस मीटिंग के बाद अब हार्दिक पटेल ने ये साफ कर दिया है कि अगर कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में पाटीदारों को आरक्षण देने की बात करती है तो पाटीदार कांग्रेस का समर्थन करेंगे.

हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी ने पाटीदारों पर बहुत अत्याचार किया है. भरत सिंह सोलंकी से मीटिंग के दौरान हार्दिक पटेल मौजूद नहीं थे. 'आज तक' से खास बातचीत में हार्दिक ने कहा कि पाटीदार आंदोलन किसी भी पार्टी से प्रायोजित नहीं है. हार्दिक ने कहा कि चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही मायने रखता है, इसलिए वे कांग्रेस के साथ शुरुआत कर रहे हैं.

Advertisement

हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर कांग्रेस पाटीदारों के हितों की बात करती है तो पाटीदार कांग्रेस को वोट देंगे. जब तक कांग्रेस का घोषणा पत्र स्पष्ट नहीं होता, तब तक वे कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहेंगे. हार्दिक ने कहा कि मोदी लहर के दौरान बीजेपी की 110-115 सीटें आती थीं, अब इतने लोग विरोध कर रहे हैं, पाटीदार और दलित बीजेपी के साथ नहीं हैं, तो अब कहां से सीटें आएंगी.

हार्दिक ने बताया कि बीजेपी ज्यादातर निर्दलीय लोगों को खड़ा करती है, ऐसी जगहों पर वे लोगों को समझाएंगे. बीजेपी जिस तरह से चुनाव में रणनीति बनाती है, वैसी ही रणनीति बनाई जाएगी और जातिगत समीकरणों का भी ध्यान रखा जाएगा. जहां पाटीदारों के क्षेत्रीय वोट बंट जाते हैं, वहां सबको साथ लाने की कोशिश की जाएगी.

Advertisement
Advertisement