scorecardresearch
 

हार्दिक का ऐलान- हर हाल में 13 सितंबर को करेंगे ‘रिवर्स दांडी मार्च’

पटेल आरक्षण को लेकर अपनी मांग एक बार फिर नए सिरे से उठाने और इस बाबत रिवर्स दांडी मार्च की योजना बनाने वाले हार्दिक पटेल को गहरा झटका लगा है. प्रशासन की ओर से मार्च की इजाजत नहीं मिलने के बाद हार्दिक ने यात्रा को 13 सितंबर तक के लिए टाल दिया है. उनकी यह यात्रा रविवार को शुरू होनी थी.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

पटेल आरक्षण को लेकर अपनी मांग एक बार फिर नए सिरे से उठाने और इस बाबत रिवर्स दांडी मार्च की योजना बनाने वाले हार्दिक पटेल को गहरा झटका लगा है. प्रशासन की ओर से मार्च की इजाजत नहीं मिलने के बाद हार्दिक ने यात्रा को 13 सितंबर तक के लिए टाल दिया है. उनकी यह यात्रा रविवार को शुरू होनी थी.

Advertisement

हार्दिक ने इसके साथ ही सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम जारी कर दिया है. उन्होंने चेताया है कि अगर सरकार अगले रविवार तक इजाजत देने में नाकाम रहती है तो भी वह विरोध कार्यक्रम पर आगे बढ़ेंगे.

'यह हमारी जीत है'
हार्दिक ने कहा, 'हमने अपनी छह सितंबर को निर्धारित रिवर्स दांडी यात्रा को 13 सितंबर तक टालने का फैसला किया है, क्योंकि डरी हुई सरकार ने इसके लिए इजाजत नहीं दी. लेकिन हम इसे उनकी हार और अपनी जीत के तौर पर देखते हैं.'

पटेल समुदाय को ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन की अगुवाई कर रहे 22 वर्षीय नेता ने कहा कि अगर सरकार इजाजत देने से इनकार करेगी तो भी वे 13 सितंबर को मार्च निकालेंगे.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement