scorecardresearch
 

हार्दिक पटेल ने पूछा- क्या पाटीदार समाज को आरक्षण देगी सरकार

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि वो युवाओं के सवालों का ट्विटर टाउनहॉल के जरिए जवाब देंगे. साथ ही विजय रुपानी ने ट्वीट टाउनहॉल के लिए 23 सितंबर की तारीख भी दी थी.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि वो युवाओं के सवालों का ट्विटर टाउनहॉल के जरिए जवाब देंगे. साथ ही विजय रुपानी ने ट्वीट टाउनहॉल के लिए 23 सितंबर की तारीख भी दी थी.

उसी कार्यक्रम के एक दिन पहले यानी 22 सितंबर को हार्दिक पटेल ने #Askvijayrupani के हैशटेग से ट्वीट किया कि, 'आपकी बीजेपी सरकार गुजरात के पटेल समाज को आरक्षण देगी? पटेल समाज पर गोलीबार और लाठीचार्ज किसके इशारे पर हुई? सत्यमेव जयते #AskVijayRupani.'

गौरतलब है कि अब तक #Askvijayrupani के हैशटेग से तकरीबन 5000 सवाल पूछे गए हैं, हालांकि उसमें से कुछ चुने गए सवाल के जवाब मुख्यमंत्री विजय रुपानी के देंगे. सूत्रों की माने तो ज्यादातर सवाल रोजगार, शिक्षा, गांव और आरक्षण से जु़ड़े पूछे गए हैं. सबकी निगाहें इस चीज पर अटकी हुई है कि क्या विजय रुपानी आरक्षण, दलित आंदोलन जैसे सवालों के जवाब देंगे या नहीं.

Advertisement
Advertisement