पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल 6 महीने तक जोधपुर में रहने के बाद गुजरात लौट आए हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद हार्दिक को 6 महीने गुजरात से बाहर रहना पड़ा. गुजरात लौटकर हार्दिक पटेल फिर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.
समर्थकों का हंगामा
वापिस लौटते वक्त खेरवाड़ा टोल नाके पर हार्दिक पटेल के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. ये लोग टोल टैक्स नहीं चुकाने को लेकर अड़े हुए थे. हार्दिक समर्थकों की अच्छी खासी तादाद के साथ लौट रहे हैं. उनके काफिले में करीब 200 गाड़ियां शामिल हैं.
23 साल के हार्दिक पटेल को अदालत से देशद्रोह के मुकदमे में हाईकोर्ट से इस शर्त पर जमानत मिली थी कि वो छह महीने तक राज्य से बाहर रहेंगे. आज इस शर्त की समयसीमा खत्म हो रही है.
रैली पर सवाल
रतनपुर में गुजरात बॉर्डर पार करने के बाद हार्दिक पटेल समर्थकों के साथ हिम्मतनगर जाएंगे. यहां उनके लाखों समर्थकों के जुटने की उम्मीद है. पटेल यहां पाटीदारों की रैली में भविष्य की रणनीति का ऐलान करने वाले हैं. लेकिन सरकार ने रैली के चलते कानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला दिया है. दूसरी तरफ, हार्दिक पटेल ने कहा कि अपना हक मांगना कोई जुर्म नहीं है, सरकार को हमारा सहयोग करना चाहिए.
सियासत के दांव की तैयारी
मंगलवार दोपहर को हार्दिक पटेल पूर्व सीएम केशुभाई पटेल से भी मिल सकते हैं. गुजरात की सियासी पार्टियां इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पटेल की वापसी पर पैनी नजर रखे हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने पिछले कुछ वक्त में उनके हक में बयान दिए हैं.