लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भगवान मानने वाले हार्दिक पटेल अब महात्मा गांधी की राह पर निकलने की तैयारी में हैं, लेकिन उल्टी दिशा में. पटेल आरक्षण के लिए 5 सितंबर को वो दांडी मार्च करेंगे.
गुजरात के दांडी से शुरू होकर यह यात्रा से अहमदाबाद में गांधी आश्रम पर खत्म होगी. इससे पहले बुधवार को हार्दिक पटेल राज्य के 55 विधायकों को गुलाब देने के प्लान का भी शुभारंभ करेंगे.
22 साल से हार्दिक मोदी के गुजरात मॉडल को पहले ही नकार चुके हैं. आजतक से सीधी बात में उन्होंने कहा कि मोदी मॉडल के चलते राज्य के अमीर अमीर होते गए और गरीब गरीब बनते गए.
अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ 12 मार्च 1930 में महात्मा गांधी ने अहमदाबाद से दांडी तक पैदल यात्रा की थी जिसे नमक सत्याग्रह का नाम दिया गया.