scorecardresearch
 

हार्दिक का मोदी पर तंज- पहले वो 'चाय मैन' थे, अब 'पकौड़ा मैन' हैं!

हार्दिक ने कहा कि पहले तो नरेंद्र मोदी  CM (चाय मैन) थे, अब वो  PM (पकौड़ा मैन) हैं. हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और बीजेपी के दौर की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस के वक्त सूत्र था, 'चलो स्कूल चले हम', अभी बीजेपी के दौर में सूत्र है, 'चलो पकौड़ा तले हम'.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल

Advertisement

गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल किसी भी मौके और मुद्दे पर पीएम मोदी व बीजेपी पर हमला करने के लिए तैयार रहते हैं. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिले तो 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी का प्रचार करने की बात कह दी. वहीं शनिवार को चाय और पकौड़े को लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज कस दिया.

पीएम मोदी पर हार्दिक का ट्वीट

हार्दिक ने कहा कि पहले तो नरेंद्र मोदी CM (चाय मैन) थे, अब वो; PM (पकौड़ा मैन) हैं. बता दें कि चाय और पकौड़ा, इन दो शब्दों का इस्तेमाल पीएम मोदी ने और पीएम मोदी के लिए बहुत किया गया है. पीएम के पकौड़े वाले बयान पर तो काफी हंगामा मचा हुआ है. दरअसल एक टीवी इंटरव्यू में पीएम ने रोजगार पर पूछे गए सवाल के जवाब में पकौड़े छानने का उदाहरण दे दिया था. इसी पर विपक्ष हमलावर हो गया और पीएम मोदी पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने पढ़े-लिखे नौजवानों का अपमान किया है.

Advertisement

कांग्रेस के दौर से की तुलना

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और बीजेपी के दौर की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस के वक्त सूत्र था, 'चलो स्कूल चले हम', अभी बीजेपी के दौर में सूत्र है, 'चलो पकौड़ा तले हम'.

पकौड़े वाले बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा में अपने पहले भाषण के दौरान विपक्ष के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि पकौड़े बेचना नहीं, बल्कि इसकी तुलना भीख मांगने से करना शर्म की बात है.

Live TV

Advertisement
Advertisement