पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत आरक्षण के लिए आंदोलन का एक और दौर शुरू करने की धमकी दी है. साथ ही उन्होंने गुजरात सरकार पर मुख्य मुद्दे को सुलझाने में 'नाकाम' रहने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को लिखे पत्र में सूरत जेल में बंद हार्दिक ने कहा कि अगर मुद्दा जल्द नहीं सुलझाया गया तो बीजेपी को 2017 विधानसभा चुनावों में पटेलों का 'क्रोध' सहना पड़ेगा. उनके वकील ने मुख्यमंत्री को लिखे इस पत्र की प्रतियां सार्वजनिक की.
मामले वापस लेने के फैसले का किया स्वागत
हार्दिक ने पटेल युवकों के खिलाफ दर्ज गैर गंभीर मामलों को वापस लेने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी तथा आंदोलन के अन्य नेताओं की रिहाई की प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने गत दो जनवरी को आंदोलन से जुडे कुल साढ़े चार सौ से अधिक मामलों में से 74 को वापस लेने और बाद में अन्य मामलों की समीक्षा करने की बात कही थी.