आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के एक करीबी सहयोगी पर गुजरात के एक कपास कारोबारी और एक मिल मालिक से एक करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगा है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी की पहचान दिनेश पटेल के तौर पर हुई है. उसे दिनेश बमभानिया के तौर पर भी जाना जाता है. दिनेश ने दोनों लोगों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा रकम का भुगतान नहीं किया है.
वीरपुर थाने के उपनिरीक्षक सीजी जोशी ने बताया कि भावनगर जिले के धासा शहर के कपास व्यापारी खोडा पटेल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दिनेश बमभानिया उर्फ दिनेश पटेल ने उन्हें करीब 57 लाख रुपये का भुगतान नहीं कर उनके साथ धोखाधड़ी की है. उन्होंने उसे 2012 में कपास की गांठें बेची थीं.
जोशी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, खोडा ने दिनेश को 500 कपास की गांठे दी थी और इसके बदले में उसे 1.20 करोड़ रुपये का भुगतान करना था. दिनेश ने 60 लाख रुपये और 56 लाख रुपये के दो चेक दिए जो अस्वीकृत हो गए.
इसी तरह की एक और शिकायत अमरेली जिले के दामनगर थाने में पुनाभाई तलाविया ने दर्ज कराई है. वह भावनगर जिले के धासा शहर में मुरलीधर कॉटन गिनिंग मिल के मालिक हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दिनेश ने 2012-13 में उनसे तीन करोड़ रुपये की कपास खरीदी थी और 1.10 करोड़ की कीमत के दो चेक दिए थे, जो बैंक खाते में पर्याप्त धन नहीं होने की वजह से बाउंस हो गए.
दिनेश ने तलाविया को कुछ राशि का भुगतान कर दिया था लेकिन 52 लाख रुपये उधार थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
-इनपुट भाषा