scorecardresearch
 

आधी रात को लगा गुजरात हाईकोर्ट, राज्य सरकार को दिया आदेश- हार्दिक पटेल को जल्द पेश करो

आधी रात को जज के घर पर लगे गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस को आदेश दिए हैं कि वह पाटीदारों के आरक्षण के लिए आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का जल्द से जल्द पता लगाएं और उन्हें कोर्ट के सामने पेश करे.

Advertisement
X
गुजरात हाई कोर्ट का आदेश हार्दिक पटेल का जल्द से जल्द पता लगाएं
गुजरात हाई कोर्ट का आदेश हार्दिक पटेल का जल्द से जल्द पता लगाएं

आधी रात को जज के घर पर लगे गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस को आदेश दिए हैं कि वह पाटीदारों के आरक्षण के लिए आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का जल्द से जल्द पता लगाएं और उन्हें कोर्ट के सामने पेश करे.

Advertisement

हाईकोर्ट ने यह ऑर्डर पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (PAAS) के दो मेंबर्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. याचिका पर सुनवाई हाईकोर्ट के जज एम.आर. शाह के घर मंगलवार-बुधवार की बीच रात एक बजकर 20 मिनट पर हुई.

याचिकाकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि हार्दिक को पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा है और उनकी जिंदगी को खतरा है. पुलिस ने इससे पहले दावा किया था कि अरावली जिले में बिना पूर्व अनुमति के कथित तौर पर जनसभा आयोजित करने के बाद हार्दिक को हिरासत में लेने के लिए गयी थी लेकिन हार्दिक चकमा दे कर निकल गए थे.

अदालत ने गुजरात सरकार, पुलिस महानिदेशक, रेंज महानिरीक्षक और अरावली जिला पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर बुधवार तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.

 

Advertisement
Advertisement