अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की AHTU शाखा में काम कर चुके हेड कांस्टेबल विजय माली के खिलाफ भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है. विजय माली पर अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति बनाने का आरोप है.
साइबर क्राइम ब्रांच और एसीबी की जांच के बाद रानिप पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. शिकायत के अनुसार, विजय माली ने 1.02 करोड़ रुपये की वैध आय के मुकाबले 1.34 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है, जो 23.55 प्रतिशत से ज्यादा है.
हेड कांस्टेबल के पास मिली आय से अधिक संपत्ति
एफआईआर के अनुसार, माली के पास अहमदाबाद के सुभाषब्रिज में फ्लैट, गोधरा में पत्नी के नाम प्लॉट, मूल वतन में तीन बिघा खेती की जमीन, महाराष्ट्र के धुले में मकान, और कई वाहन हैं. इनमें होंडा मेस्टरों कार, होंडा ड्रीम युगा, एक्टिवा और हुंडई i20 शामिल हैं.
आरोपी विजय माली के खिलाफ केस दर्ज
साथ ही, माली और उसकी पत्नी के नाम से बैंकों और पोस्ट ऑफिस में कुल 26 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट भी की गई है. अभी तक की जांच अहमदाबाद शहर जॉन 2 के डीसीपी की निगरानी में हो रही है. विजय माली पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(e), 13(2), 13(1)(b) के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.