scorecardresearch
 

अहमदाबाद में Fortuner और Thar में जोरदार टक्कर, 3 की मौत एक घायल

अहमदाबाद में सोमवार सुबह तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर(Fortuner) ने थार (Thar) को टक्कर मार दी. इस हदसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोय्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
फॉर्च्यूनर और Thar के बीच जोरदार टक्कर.
फॉर्च्यूनर और Thar के बीच जोरदार टक्कर.

गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार सुबह तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर(Fortuner) ने थार (Thar) को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सरदार पटेल रिंग रोड पर एक 'टी' जंक्शन पर सुबह करीब 5 बजे हुई. 

Advertisement

पुलिस उपायुक्त नीता देसाई ने कहा कि एसयूवी चालक उनकी हिरासत में है और यह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं कि क्या वह किसी अवैध गतिविधि में शामिल होने के कारण तेज गति से गाड़ी चला रहा था. उन्होंने कहा कि वैष्णोदेवी सर्किल से आ रही एसयूवी ने दूसरी कार को तब टक्कर मारी, जब वह राजपथ क्लब रोड की ओर मुड़ रही थी.

ये भी पढ़ें- सिलेंडर लेकर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर नदी में जा गिरा, ड्राइवर और क्लीनर की मौत

'दोनों घायल राजस्थान के रहने वाले'

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान एसयूवी सवार ओम प्रकाश (37), दूसरी कार के चालक अजीत काठी (32) और उसमें सवार मनीष भट्ट (52) के रूप में हुई है. दोनों अहमदाबाद के वीरमगाम कस्बे के रहने वाले थे. ओम प्रकाश और एसयूवी के चालक राजेंद्र साहू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं. बता दें कि फॉर्च्यूनर कार से भारी मात्रा में शराब और बीयर के टीन बरामद हुए हैं.

Advertisement

'कार सवार दो लोगों और SUV सवार 1 शख्स की मौत'

देसाई ने बताया, कार में सवार दो लोगों और एसयूवी में सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. एसयूवी के चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और दमकल की टीमें मलबे से पीड़ितों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचीं थी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement