scorecardresearch
 

गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद, कई ट्रेनें रद्द, अगले 5 दिन तक भारी बरसात का अलर्ट

गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. बारिश की वजह से अब तक 61 लोगों की मौत हो गई है. पीएम मोदी ने सीएम पटेल से हालातों का जायजा लिया. बारिश की वजह से स्कूल कॉलेज बंद हो गए हैं. सड़कें जलमग्न हो गई हैं. पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Advertisement
X
गुजरात में NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं
गुजरात में NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं
  • पीएम मोदी ने सीएम पटेल से लिया हालात का जायजा
  • बोडेली में सिर्फ 12 घंटों में 433 मिमी बारिश हुई
  • NDRF और SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

गुजरात के दक्षिण और सेंट्रल एरिया में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. सड़कों पर पानी भर गया है. ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है. अहमदाबाद में गलियां लबालब हो गई है. यहां एक कार गड्डे में गिर गई. निचले इलाकों में पानी भर गया है. यहां से 1,500 लोगों को निकाला गया है. हालात पर काबू करने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक गुजरात में अब तक हुई भारी बारिश की वजह से 61 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 272 जानवरों की भी मौत हुई है.वलसाड में कॉस्ट गार्ड के चॉपर से फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य गुजरात के छोटा उदयपुर, पंचमहल और डांग जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. छोटा उदयपुर में बोडेली में सिर्फ 12 घंटों में 433 मिमी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. अधिकारियों ने बताया कि उच और हेरान नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

अहमदाबाद में गड्ढे में गिरी कार

PM मोदी ने दिया मदद का आश्वासन

Advertisement

बारिश के चलते प्रदेश के हालातों की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की. सीएम पटेल ने बताया कि विशेष रूप से मध्य और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश हुई है. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी. हालातों पर नियंत्रण के लिए NDRF की टीमें भेजी गई हैं.

स्कूलों को बंद करने का आदेश

बारिश के कारण अहमदाबाद कई इलाकों में पानी भर गया है. ज्यादातर अंडरपास जलमग्न होने के कारण अस्थायी रूप से बंद हैं. लगातार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने अहमदाबाद नगर निगम के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया.

अहमदाबाद में गलियों में भरा पानी

सड़कें और ड्रेनेज क्षतिग्रस्त

सड़कें और ड्रेनेज लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. जिस समय सड़क धंस गई उस समय एक कार गुजर रही थी. लिहाजा कार गड्ढे में जा गिरी. कार में दो लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत कर उन्हें बचाया. दोनों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं छोटा उदयपुर जिले में भी आज स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी बंद करने की घोषणा की गई है.

Advertisement

निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकाला

आपदा प्रबंधन के राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. गनीमत है कि अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है. लोगों को बचाने के लिए NDRF और SDRF की टीमें लगाई गई हैं.

कहां कितने लोगों को रेस्क्यू किया?

एजेंसी के मुताबिक स्थानीय अधिकारी सतीश मल ने कहा कि हमने बोडेली शहर के निचले इलाकों और छोटा उदयपुर जिले के नस्वरी तालुका के अकोना गांव से 65 लोगों को बचाया है. 800 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. जिले में कावेरी और अंबिका नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. लिहाजा नवसारी जिले के अधिकारी भी अलर्ट पर हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार रात और रविवार की सुबह हुई भारी बारिश के कारण ओरसांग नदी का जलस्तर बढ़ने से वलसाड के कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया है. नवसारी और वलसाड जिलों के निचले इलाकों से 700 से अधिक लोगों को निकाला गया.

ट्रेनों का संचालन प्रभावित

भारी बारिश के कारण चांदोद-एकता नगर खंड के बीच ट्रैक पर पानी भर गया है. इसकी वजह से कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं.

Advertisement

- 11 जुलाई को ट्रेन नंबर 09108 एकता नगर-प्रतापनगर पैसेंजर रद्द रहेगी
- 11 जुलाई को ट्रेन नंबर 09110 एकता नगर-प्रतापनगर पैसेंजर रद्द की गई
- 11 जुलाई को ट्रेन नंबर ️09109 प्रतापनगर-एकता नगर पैसेंजर रद्द
- 11 जुलाई को ट्रेन नंबर 09113 प्रतापनगर-एकतानगर पैसेंजर रद्द की गई
- 11 जुलाई को ट्रेन नंबर 02947 अहमदाबाद-एकतानगर जन शताब्दी एक्सप्रेस दभोई में शॉर्ट टर्मिनेट की गई और दभोई और एकतानगर के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई.


ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement