गुजरात के वलसाड में पिछले 12 घंटों से भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई गांवों से सड़क संपर्क भी टूट गया है.
वापी के पास दमन गंगा नदी भी उफान पर है, गावों में सड़क संपर्क टूटने से यातायात बंद हो गया है बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कते आ रही है. 10वीं क्लास के बच्चों की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. बिजली रात से गुल है, कई नाले भी उफान पर चल रहे हैं.
कई मुख्य मार्गों पर भी पानी के भराव से सड़क यातायात रुक गया है. गाड़ियों की लाइन लग गई है. वहीं दूसरी ओर इस बारिश से किसान खुश हैं. बारिश चावल की फसल के लिए उपयुक्त है, खेतों में पानी भर जाने से चावल की बुनाई की तैयारी है.