scorecardresearch
 

डीप डिप्रेशन के कारण गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी अगले 48 से 72 घंटों के लिए है. ऐसा कहा जा रहा है कि 19 और 20 सितम्बर को गुजरात के तकरीबन सभी इलाकों में झमाझम बारिश होगी.

Advertisement
X
डीप डिप्रेशन के कारण गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी
डीप डिप्रेशन के कारण गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी अगले 48 से 72 घंटों के लिए है. ऐसा कहा जा रहा है कि 19 और 20 सितम्बर को गुजरात के तकरीबन सभी इलाकों में झमाझम बारिश होगी.

Advertisement

गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ के साथ-साथ बाकी तमाम इलाकों में हर दिन 12 से 25 सेमी तक की मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में यहां पर तमाम इलाकों में बाढ़ की आशंका भी बन सकती है.

डीप डिप्रेशन अब गुजरात की तरफ
मौसम विभाग के डायरेक्टर बी पी यादव के मुताबिक मध्य भारत के ऊपर मौजूद डीप डिप्रेशन अब गुजरात की तरफ रुख कर चुका है. गुजरात पहुंचते ही इस वेदर सिस्टम में अरब सागर से आ रही नम हवाएं भी मिल रही हैं. इसलिए गुजरात के ऊपर घने बादलों का जमावड़ा बन चुका है. गुजरात की भौगोलिक स्थिति के कारण इस तरह का कोई वेदर सिस्टम यहां पर एक- दो दिन तक ठहर जाता है. इस बार ऐसा ही कुछ होने जा रहा है.

मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घने बादल
गुजरात के साथ-साथ इससे लगे मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घने बादलों की आवाजाही के बीच मूसलाधार बारिश की संभावना बताई जा रही है. अरब सागर से आ रही नम हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आए इस कम दबाव के क्षेत्र के बीच टकराव होगा. इस वजह से मुंबई समेत महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में झमाझम बारिश का सिलसिला अगले तीन दिनों तक देखा जाएगा.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश
गुजरात में मूसलाधार बारिश देने के बाद कम दबाव का यह क्षेत्र राजस्थान होता हुआ जम्मू-कश्मीर में दाखिल हो जाएगा. यह स्थिति 21 तारीख को होगी. उस समय उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी दाखिल हो चुका होगा. इस वजह से डब्ल्यूडी और मानसून में टकराव की पूरी संभावना नजर आ रही है. इस कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में 22 और 23 तारीख को मूसलाधार बारिश की आशंका बढ़ जाएगी.

Advertisement
Advertisement