कुदरत के कहर ने अब गुजरात का रुख किया है. पिछले तीन चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से गुजरात के कई शहर समंदर में तब्दील हो गए हैं. 6 जिलों में 12,000 से ज्यादा लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. आसमानी आफत का मिजाज यह कि अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है. कुछ जगहों पर भयंकर बारिश का अलर्ट है.
अब भी गुजरात के ऊपर बारिश के घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो 29 सितम्बर तक यानी अगले 3 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है.
बारिश से सूरत, भरूच, वडोदरा, नाडियाड और अहमदाबाद का बुरा हाल हो गया है. बस्ती की बस्ती जलमग्न होने लगी है. जिन शहरों में बारिश का इतना कोहराम पूरे मॉनसून सीजन में नहीं दिखा वे भी आसमान से हो रही आफत की बरसात से बेहाल हैं.
सूरत में 366 एमएम, बारदोली में 260, पलसाना में 219, नवसारी में 194 और भरुच में 142 एमएम बारिश हुई है.
आसमानी आफत का सबसे ज्यादा कहर टूटा है सूरत में. सूरत में इतनी बारिश हुई है कि शहर के चौक चौराहों पर नावें चलने लगी हैं. मकान दुकान सब जलमग्न हो गए हैं. सैलाब में बेबस हुई जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद शुरू हो गई है लेकिन आफत जल्द खत्म होने के निशान नहीं हैं.
भरूच और वडोदरा में भी पानी ने अपना साम्राज्य कायम कर लिया है. भरूच में नर्मदा नदी और वडोदरा में विश्वामित्री नदी अपना प्रकोप दिखा रही है. लगातार बारिश से नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि शहर समंदर में तब्दील हो गया है और सड़कों पर नाव तैर रही हैं.
नवसारी में 4000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. पूर्णा नदी में बाढ़ आने से जिले के 4 शहर और 66 गांवों में प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है. बाढ़ के हालात काबू से बाहर ना हों लिहाजा नेशनल डिजास्टर टीम को भी तैनात किया गया है. नवसारी में पिछले 20 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. घरों में फंसे लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि किसी तरह से बादलों का क्रोध थम जाए.
गुजरात में भारी बारिश के चलते मुंबई आने-जाने वाली जो ट्रेनें देरी से चल रही हैं-
12952 राजधानी एक्सप्रेस और 12954 एके राजधानी एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे लेट है.
12471 स्वराज एक्सप्रेस, जिसका बांद्रा टर्मिनल से चलने का सही समय सुबह 7:55 बजे है, वो 11:50 पर चलेगी.
12925 पश्चिम एक्सप्रेस, जिसका बांद्रा टर्मिनल से चलने का सही समय सुबह 11:35 बजे है, वो 12.35 पर चलेगी.
12953 एके राजधानी एक्सप्रेस, जिसका मुंबई सेंट्रल से चलने का सही समय शाम 05:40 बजे है, वो शाम 7.45 बजे पर चलेगी.