scorecardresearch
 

मौत के 5 महीने बाद ट्रांसफर! जानिए कहां हुई इस पुलिस अधिकारी की पोस्टिंग

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले से अधिकारियों की लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिस पुलिस अधिकारी की मौत 5 महीने पहले हो चुकी है उसके ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया गया. परिवार के लोगों को जब इस ट्रांसफर की जानकारी मिली तो वो हैरान रह गए.

Advertisement
X
मौत के 5 महीने ट्रांसफर का आदेश
मौत के 5 महीने ट्रांसफर का आदेश

गुजरात के छोटा उदयपुर में लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. हाल ही में राज्य के गृह विभाग ने 99 पीएसआई के तबादले का आदेश जारी किया था. इस आदेश में पुलिस के एक ऐसे भी जवान का नाम शामिल है जिनकी मौत हो चुकी है. परिवार को जब इस संबंध में जानकारी मिले तो वो हैरत में पड़ गए.

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात में चुनाव से पहले बड़ी संख्या में सरकारी विभागों में तबादलों का दौर चल रहा है. हाल ही में गृह विभाग ने PSI जवानों के ट्रांसफर किए थे. इसी में गोपाल भाई राठवा का नाम है. जिनका छोटा उदयपुर से महिसागर के लिए तबादला आदेश जारी कर दिया गया है. 

27 सितंबर को जारी किया ट्रांसफर ऑर्डर
राठवा के ट्रांसफर का आदेश 27 सितंबर को मिला. जिसमें क्रम संख्या 88 पर लिखा है कि उनको छोटा उदयपुर से महिसागर भेजा जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि गृह विभाग के अधिकारियों को अपने कर्मचारी के बारे में ये भी जानकारी नहीं कि उनकी मौत अप्रैल महीने में हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, गोपाल भाई राठवा छोटा उदयपुर जिला मुख्यालय में बतौर पीएसआई तैनात थे. 

Advertisement

हमें काफी दुख और आश्चर्य हुआ
गोपाल भाई के बेटे संदीप ने आजतक को बताया कि, "हमें काफी दुख और आश्चर्य हुआ कि मेरे पिताजी के तबादले का ऑर्डर जारी किया गया है, जबकि उनकी मौत को 5 महीने हो चुके हैं. आज हमारे पास फोन आया कि अपने पिता की फोटो और मृत्यु प्रमाण भेज दीजिए".

रोड एक्सीडेंट में हुई थी मौत
संदीप ने बताया कि, "मेरे पिताजी बाइक से जा रहे थे, तभी रोड एक्सीडेंट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी. उस वक्त वह छोटा उदयपुर में तैनात थे".

 

Advertisement
Advertisement