आज के इस दौर में ईमानदार व्यक्तियों को खोजना मुश्किल होता है. ऐसे में कोई ईमानदार मिल जाए तो किसी चमत्कार से कम न समझिए. एक ऐसी ही ईमानदारी की मिशाल हीरा नगरी सूरत के सीसीटीवी में कैद हुई है. गुजरात की हीरा नगरी कहे जाने सूरत शहर के महिधरपुरा हीरा बाजार में एक हीरा व्यवसायी की जेब से गिरे 25 लाख के हीरे एक ठेले वाले को मिले तो उसने ईमानदारी से हीरा व्यवसायी को लौटा दिए.
सूरत के महिधरपुरा इलाके का हीरा बाजार यहां हर रोज करोड़ो रुपयों के हीरों का लेन-देन होता है. इसी हीरा बाजार में कुछ हीरा कारोबारी फुटपाथ पर बैठकर अपना कारोबार करते है तो कुछ कारोबारी ऑफिसों के भीतर से अपना कारोबार चलाते हैं. सूरत के महिधरपुरा हीरा बाजार में बद्रीनारायण नाम का शख्स भी हीरो की लेन-देन का व्यवसाय करता है. 23 अगस्त की रात करीबन 8 बजे हीरा बाजार में स्थित एक दुकान के बाहर बद्रीनारायण अपनी शर्ट में कुछ निकालने के हाथ डालता है तो उसी के साथ इसकी जेब में रखा हीरे का पैकेट नीचे गिर जाता है. मगर हीरा व्यापारी बद्रीनारायण को इसकी भनक तक नहीं होती है और वो यहां से चला जाता है. व्यापारी के जेब से गिरे इस हीरे के पैकेट पर आसपास के लोगों की भी नजर नहीं पड़ती. लेकिन वहां खड़े एक ठेले वाले की नजरें इस पैकेट पर पड़ती हैं तो सीधे-सीधे तो इसे नहीं उठाता है.
व्यापारी को नहीं मिला पैकेट
हीरे का पैकेट उठाने से पहले वो दुकान के भीतर जाता है और फिर कुछ देर बाद बाहर निकलकर इस हीरे के पैकेट पर पैर रखकर खड़ा हो जाता है और इधर-उधर देखने के बाद धीरे से नीचे झुकता है और जमीन पर गिरे इस हीरे के पैकेट को उठाकर अपने पास रख लेता है और फिर वहां से चला जाता है. हीरा व्यापारी जब उसी जगह हीरा के पैकेट को दोबारा खोजने गया तो उस जगह पर उसे कुछ नहीं मिला. हीरे का पैकेट न मिलने पर हीरा व्यवसायी ने बाद में पुलिस का संपर्क किया था.
अपने से लौटाए हीरे
नजदीक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उसमें भी हीरा पैकेट व्यापारी की जेब से गिरने से लेकर ठेले वाले द्वारा उठाकर ले जाने तक सारा मामला कैद हो गया था. दूसरे दिन जब फिर उसी जगह पर हीरा व्यापारी पुलिस के साथ पहुंचता है और आस-पास के लोगों से पूछता है तो ठेले वाला सामने से बता देता है कि हीरे का पैकेट उसके पास है और वो हीरे का पैकेट पुलिस की हाजिरी में दिनेश ने ईमानदारी से हीरा व्यापारी को सौंप दे देता है. ठेले वाले की इस ईमानदारी को देखकर हीरे खोने वाला बद्रीनारायन सोनी ने भी उसका शुर्किया किया.