scorecardresearch
 

अहमदाबाद में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को मार डाला

अहमदाबाद में एक 22 साल की लड़की को सिर्फ इसलिए अपनी जान गवांनी पड़ी क्योंकि उसने कुछ मनचलों की छेड़खानी का विरोध किया. बुधवार की रात नारनपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई इस घटना में लड़की का प्रेमी भी बुरी तरह घायल हो गया है.

Advertisement
X

अहमदाबाद में एक 22 साल की लड़की को सिर्फ इसलिए अपनी जान गवांनी पड़ी क्योंकि उसने कुछ मनचलों की छेड़खानी का विरोध किया. बुधवार की रात नारनपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई इस घटना में लड़की का प्रेमी भी बुरी तरह घायल हो गया है.

Advertisement

14 जनवरी की रात अपने प्रेमी के साथ घर जा रही लड़की को कुछ बदमाशों ने घेर लिया. उन्होंने उससे जबरन सेक्स करने की कोशिश की. लड़की ने इसका विरोध किया जिसके बाद बदमाशों ने उसे जान से मार दिया. नारनपुरा पुलिस अभी मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है. पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के खोपोली के रहने वाले 24 वर्षीय बीरबल प्रसाद और 22 साल की वंदना प्रसाद की आठ महीने पहले सगाई हो चुकी थी. हालांकि वंदना के पिता ने बाद में यह सगाई तोड़ दी लेकिन वंदना और बीरबल में दोस्ती बरकरार थी. पुलिस ने बताया कि बीरबल 14 जनवरी को वंदना से मिलने अहमदाबाद आया हुआ था.

घटना के दिन वंदना की छुट्टी थी. दोनों साबरमती नदी के किनारे शाहीबाग स्थित एक होटल में गए. शाम को दोनों वंदना के घर की तरफ निकल पड़े. रात के करीब 11 बज रहे थे जब दोनो कपिलाकुंज सोसाइटी से गुजर रहे थे. इसी दौरान शराब के नशे में धुत कुछ युवक उनकी तरफ आए. पुलिस के अनुसार उन बदमाशों ने वंदना को अपने साथ संबध बनाने को कहा. बीरबल ने इस बात का विरोध किया. इसके बाद बदमाशों ने दोनों पर चाकू से वार कर दिया. उन्होंने वंदना के शरीर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.

Advertisement

इसके बाद बीरबल ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने दोनों को शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान वंदना की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी डीआर धामल ने कहा, 'हम तथ्यों का पता लगा रहे हैं. बयानों के बाद वंदना और बीरबल के संबंधों के बारे में ज्यादा पता लग सकेगा. हमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.'

Advertisement
Advertisement