scorecardresearch
 

अंधविश्वास के चक्कर में पत्नी को तीन साल से किया हुआ था कैद

गुजरात के अहमदाबाद में 181 हेल्पलाइन उस महिला के लिए वरदान साबित हुई, जिसे उसके पति और देवर ने एक अंधविश्वास के चलते दो बच्चों के साथ घर में तीन साल से कैद किया हुआ था.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गुजरात के अहमदाबाद में 181 हेल्पलाइन उस महिला के लिए वरदान साबित हुई, जिसे उसके पति और देवर ने एक अंधविश्वास के चलते दो बच्चों के साथ घर में तीन साल से कैद किया हुआ था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक तीन साल से घर में कैद महिला ने बताया कि डायन का इलाज करने वाले किसी आदमी की सलाह पर उसे पति ने घर में कैद किया हुआ था क्योंकि उसे लगता था कि इससे उसकी बीमारी ठीक हो जाएगी. महिला के बेटे और बेटी को घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. उसे घर से छुड़ाने वाले अधिकारियों के मुताबिक, पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उन्होंने महिला और उसके दोनों बेटों को ढाई साल से देखा नहीं था.

35 वर्षीय महिला के साथ उसके 17 और 15 साल के दो बेटों को भी उसके पति ने घर में बंद किया हुआ था. हैरानी की बात यह है कि जब महिला को रामोल पुलिस थाने ले जाया गया तो उसने पुलिस से कहा कि उसके पति के खि‍लाफ केस दर्ज न किया जाए क्योंकि वह अपने बीमार पति के साथ रहना चाहती है.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पति के बदन पर जगह-जगह जख्म हैं और वह काम करने की हालत में भी नहीं है. उसका छोटा भाई की हालत भी ठीक नहीं है. उसे आग की एक घटना में गोली लगी थी, जो अब भी उसके बदन में फंसी हुई है. वो लेमिनेशन का थोड़ा-बहुत काम करता है और परिवार में कमाने वाला अकेला है.

पुलिस ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की है और महिला को वापस उसके घर जाने दिया है, लेकिन पुलिस घर पर नजर रखे हुए है ताकि दोबारा कोई अनहोनी न हो.

Advertisement
Advertisement