गुजरात के नर्मदा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक पति ने अपनी पत्नी से महज इसलिए तलाक मांग लिया क्योंकि उसका वजन बढ़ गया है. इतना ही नहीं उसने पत्नी से जो बातें कहीं, वो हैरान कर देने वाली हैं. यही वजह है कि ये मामला जिले में इन दिनों हर शख्स की जुबान पर है.
दरअसल, नर्मदा जिले के राजपीपला शहर में पेशे से टीचर एक शख्स अपने परिवार के साथ रहता है. नौ साल पहले उसकी शादी हुई थी. इसके एक साल बाद पत्नी ने बेटे को जन्म दिया. पति-पत्नी के साथ ही पूरा परिवार हंसी-खुशी रह रहा था. मगर, बेटे के जन्म के बाद अचानक शिक्षक की पत्नी का वजन बढ़ने लगा था.
'तुम पतली हो जाओ, नहीं तो मैं तलाक दे दूंगा'
इसे कंट्रोल करने के लिए उसने हर संभव कोशिश की. वो व्यायाम करने के साथ ही अन्य घरेलू उपाय भी करती थी. हालांकि, उसे बहुत फायदा नहीं मिला. उधर, पत्नी का बढ़ता वेट पति को अच्छा नहीं लग रहा था. वो रोज उसे टोकता था. आरोप है कि अक्सर कहता था, 'तुम मोटी हो, मुझे मोटी अच्छी नहीं लगती. पतली हो जाओ, नहीं तो मैं तलाक दे दूंगा'.
महिला ने 181 अभयम हेल्पलाइन पर संपर्क किया
इन बातों पर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होने लगा. इसके बाद पति की बातों और रवैये से तंग आकर महिला ने 181 अभयम हेल्पलाइन पर संपर्क किया और मदद मांगी. इस पर एक टीम पहुंची और शिक्षक की काउंसलिंग की. इसके बाद उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. इस तरह महिला की शादीशुदा जिंदगी टूटने से बच गई है.
बीते दिनों यूपी से सामने आया था हैरान कर देने वाला मामला
बीते दिनों यूपी के आगरा से पति-पत्नी के बीच विवाद का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक महिला का कहना था कि उसके पिता ने शादी में काफी दहेज दिया है, इसलिए वो खाना नहीं बनाएगी. साथ ही पति से कहा वह खुद खाना बनाए और उसे भी खिलाए. महिला की यह बात सुनकर परिवार परामर्श केंद्र का काउंसलर सकते में आ गया था.
यहां महिला के पति ने कहा कि पत्नी घर का कोई काम नहीं करती है. खाना भी नहीं बनाती और कुछ भी कहने पर झगड़ती है. काउंसलर ने उसकी पत्नी से बात की, तो उसने साफ कहा कि उसके पिता ने शादी में बहुत दहेज दिया है. उसे खाना बनाना नहीं आता. पति और सास के लिए खाना नहीं बनाएगी. साथ ही घर का काम भी नहीं करेगी. दहेज में मिली रकम से नौकरानी रख लें.